गुन्नौर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

in #sambhal2 years ago

गुन्नौर क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व की महत्ता को देखते हुए बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी खरीदीं। तो भाइयों ने भी उपहार खरीदे। बाजार में पांच से लेकर एक हजार रुपये तक की विभिन्न वैरायटी वाली राखियां मिलीं।

बस संचालकों ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को सरकार के आदेशानुसार सुविधा दी गई है और महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया गया। वहीं हाइवे पर रोडवेज बसें चल रही थी, लेकिन बीच रास्ते में आने वाले गांव में बस चालकों द्वारा बसें न रोकने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें निजी वाहनों में जिंदगी दांव पर लगाकर सफर करना पड़ा। निजी वाहन चालकों ने रक्षाबंधन के अवसर पर सवारियों की अधिक संख्या व जरूरत को देखते हुए जमकर चांदी काटी।