दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने के प्रयास का आरोप, नौ पर केस दर्ज

in #sambhal2 years ago

संभल। विवाहिता ने पति व ससुरालियों पर दहेज हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता की हालत गंभीर है जिसका उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। महिला के भाई की तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गई है।
बृहस्पतिवार को बरेली जिले के सुभाष नगर निवासी अमन ने संभल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 11 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बहन किरन की शादी संभल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आलम सराय निवासी सुमित चौधरी के साथ की थी। आरोप है कि जब से शादी हुई है तब से उसकी बहन को ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। 8 अगस्त को ससुराल वालों ने उसकी बहन को फंदा लगाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह बचकर भागी तो सूचना दी। बताया कि मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के पति सुमित चौधरी, देवर विनित, आकाश, विनय, सास रजनी, ननद रेनू सोनम, देवरानी लक्ष्मी व बरेली निवासी मामा ससुर विक्की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। संवाद