राहगीरों से लूट और चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

in #sambhal2 years ago

राहगीरों से लूटपाट और चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। सभी बदायूं जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक, नगदी, चाकू, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दो बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।बहजोई पुलिस कार्यालय में एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि चंदौसी पुलिस बुधवार की सुबह बदायूं रोड पर ओएलएफ के पास चेकिंग कर रही थी। बाइक पर आ रहे दो युवक व एक किशोर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास एक तमंचा, एक कारतूस व एक चाकू बरामद किए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके पास बाइक चोरी की है। वे राहगीरों को डरा धमकाकर नकदी लूटने व चोरी करते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जारई रोड स्थित पेट्रोल पंप पर मंदिर के पीछे से एक बाइक रेहड़ी, दस मोबाइल, 4100 रुपये की नकदी, एक बैग आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम जयप्रकाश निवासी गांव सैंडोला थाना फैजगंज बेहटा, हृदेश निवासी मुडिया धुरे थाना फैजगंज बेहटा, जनपद बदायूं बताया है। दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़ा गया किशोर अभी पुलिस हिरासत में है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसआई पवन कुमार, एसआई बलराम सिंह, एसआई रविंद्र कुमार, प्रवेश कुमार, नीरज कुमार, कुनाल मलिक आदि रहे।