महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र द्वारा इंदिरा रसोई योजना में कराया निशुल्क भोजन

in #samajicke2 years ago (edited)

IMG-20220801-WA0030.jpgभीलवाड़ा महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र द्वारा आज महात्मा गांधी चिकित्सालय में मानव सेवा समिति द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना में अनूठी पहल असहाय लोगो के भोजन व्यवस्थाओं को लेकर की गई ।
केंद्र के सचिव मुकेश मेडतवाल ने बताया कि कोई भूखा न सोये की मुहिम के तहत आज स्वर्गीय लक्ष्मी लाल दुगड़ की पुण्य स्मृति में केंद्र द्वारा 150 लोगो को महात्मा गांधी चिकित्सालय एव इंदिरा रसोई में महावीर इंटरनेशनल के क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना, अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता के नेतृत्व में भोजन वितरित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता ने इसे एक अनूठी पहल बताते हुए कहा की समाज मे प्रचलित व्यर्थ खर्चे जन्मदिवस, सालगिरह, पुण्यतिथि पर होने वाले खर्चो को फिजूलखर्ची में ना कराकर ऐसे गरीब, निर्धन, असहाय लोगो को निशुल्क भोजन कराने पर जोर दिया जाना चाहिए । राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में इंदिरा रसोई का एक उपक्रम मानव सेवा हेतु चलाया जा रहा है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी की पुण्य स्मृति, जन्मदिवस, या किसी भी आयोजन हेतु फिजूलखर्ची न करके मानव सेवा का कार्य कर सकता है एव कम से कम 51 या 101 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई में अपना सहयोग देकर इस तरह मानव सेवा का कार्य किया जा सकता है और इस तरह के कार्यक्रमो से गरीब, असहाय, निर्धन लोगो को भोजन की सुविधा मिल सकती है ।
क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना ने बताया कि केंद्र द्वारा समय समय पर मानव सेवा हितार्थ कार्य किये जाते है निःशुल्क भोजन वितरण, निःशुल्क दांत चिकित्सा जांच एव परामर्श शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, बेबी किट का निःशुल्क वितरण, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, वुमन इम्पावरमेंट के कार्य संस्था द्वारा लगातार किये जाते है ।
आज के इस कार्यक्रम में युवा प्रताप केंद्र के सचिव मुकेश मेडतवाल, मीरा की अध्यक्ष चंद्रा रांका, समाजसेवी बलवीर चोरडिया, मंजू खटवड, गवर्निंग कौंसिल सदस्य पुष्पा मेहता, विजया चौधरी, ओम प्रकाश महता, पारस महता, लक्ष्मण सिंह पोखरना, हैप्पीनेस केंद्र अध्यक्ष ममता शर्मा आदि उपस्तिथ थे ।
कार्यक्रम के पश्च्यात सभी लोगो को मंजू पोखरना ने नशा मुक्ति हेतु संकल्प कराये एव ओम प्रकाश महता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।