अंबाह उप जेल में ब्रम्हाकुमारी बहनों के साथ किया वृक्षारोपण कैदियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी

in #samaj2 years ago

मुरैना/अंबाह। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर सेवा केंद्र पोरसा के द्वारा कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के 75 वे वर्षगांठ अमृत महोत्सव में अंबाह उप जेल में पहुंच कर आधा सैकड़ा से अधिक फलदार छायादार फूल आदि कई पौधो का वृक्षारोपण किया गया जिसमें नीम अशोक नींबू मौसम्मी सहतूस चमेली मोगरा गैदा गुलाब जैसे कई पौधे लगाए गए बीके रेखा बहन ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है हम सभी को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए यदि हम सब मिलकर एक एक पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करें तो बड़ा होकर वह पेड़ हमें शुद्ध हवा शुद्ध ऑक्सीजन तथा छाया प्रदान करता है हम जब तक इस जेल के अंदर रहे तब तक इस वृक्ष की एक बालक की तरह पालना करते हुए प्रतिदिन खाद पानी डालें सोने से पहले जागने के बाद लगाए हुए उस वृक्ष को देखें और उसे बढ़ता हुआ देख आपकी जीवन में एक अलग ही खुशी का अनुभव होगा कि हमारे द्वारा लगाया हुआ वृक्ष आज इतना बड़ा हुआ है जैसे जैसे पेड़ बड़ा होगा वैसे वैसे आपकी अपनी बुरी आदतें को भी साथ साथ छोड़नी होगी जिस प्रकार पेड़ बड़ा होकर हम सभी को छाया देता है उसी प्रकार आप सभी भी पेड़ की तरह सभी लोगों का सहयोग करेंगे और हर किसी के लिए मददगार बनेंगे एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य रूप से अंबाह उप जेल के जेलर ए एस नरवरिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, बीके रेखा बहन, बीके मुन्नी बहन, बीके सीता बहन, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, सचिन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, अमरतांशु शर्मा, आकाश शुक्ला, मयंक गुप्ता,IMG-20220803-WA0008.jpg मैत्री फाउंडेशन टीम आदि लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏