ईश्वर को याद करने से हमारे जीवन में आती हैं सुख शांति स्वयं के जीवन में आता है बदलाव :बीके रेखा बहन

in #samaj2 years ago

मुरैना/अंबाह। आजादी अमृत महोत्सव के 75 वी वर्षगांठ के अंतर्गत आज अंबाह उपजैल में कैदियों के बीच पहुंच कर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र गांधी नगर पोरसा के द्वारा परमपिता परमात्मा शिव बाबा का ज्ञान संदेश भजन कीर्तन के साथ सुनाया गया बीके रेखा बहन ने बताया जैसा कर्म हम करेंगे हमें देखकर और करेंगे रेखा बहन ने कहा जैसा करेंगे संग बैसा लगेगा रंग जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन और साथ में यह भी बताया कि हमें अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए अगर हम स्वच्छता को अपनाएंगे तो हम स्वस्थ भी रह सकेंगे जिस स्थान पर हम रहते हैं जिसका उपयोग करते हैं उस जगह को बहुत साफ रखना चाहिए ताकि हम सभी बीमारियों से दूर रह सके सभी भाइयों को बताया कि प्रतिदिन सत्संग करें जैसे हमारे जीवन में प्रतिदिन नया बदलाव आएगा अपने सारे अवगुणों का त्याग करना चाहिए
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहा की हम सबसे भूल चूक तो जाने अनजाने में हो जाती है लेकिन यह गलतियां हमें अपने जीवन में फिर से नहीं दौरानी है और जेल के अंदर रहकर भी कैदी भाइयों के साथ हमें एक दूसरे का सहयोग करना है भाई चारे के साथ सभी की मदद करनी है जेल से निकलकर हम एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे दुश्मनी को भूलाकर दुश्मन को भी अपना बनाने की कोशिश करेंगे अंबाह जेलर अनिरुद्ध सिंह नरवरिया जी ने कहा की जेल के अंदर धर्म सत्संग भजन ईश्वर का ज्ञान होता रहे तो निश्चित ही कैदी भाइयों में बुराई गुस्सा जैसे कई अवगुणों का त्याग करने की भावना जागृत होगी और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी करेंगे कैदी हमारी जेल से रिहा होकर जब भी जाएं तो अपने जीवन की एक अच्छी शुरुआत करें और अपने परिवार के पालन पोषण पर ध्यान दें कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, बीके रेखा बहन, अंबाह जेलर अनिरुद्ध नरवरिया, बीके मुन्नी बहन, बीके सीता बहन, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, ब्रजकिशोर तोमर, अमृतांशु शर्मा, आकाश शुक्ला, मयंक गुप्ता, गीता शर्मा, सुमन गोस्वामी, पुष्पा, रेखा सेंगर,IMG-20220731-WA0008.jpg रेनू तथा मैत्री फाउंडेशन टीम आदि उपस्थित रहे।