पारस कंपनी द्वारा पशुपालकों को दुधारू पशु क्रय करने हेतु लोन दिलाने का शुभारंभ कर दिया गया है।

in #samaj2 years ago

IMG-20220810-WA0011.jpgIMG-20220810-WA0011.jpg

दि.09.08.2022 को ग्राम खिदिरपुरा के पशुपालक श्री धर्मेन्द्र को प्रथम कैटिल लोन सीधे इनके बैंक खाते में दिलाया गया। साथ ही साथ ग्राम खिदिरपुरा मे पारस कंपनी द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें आस-पास के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस किसान गोष्ठी में पारस कंपनी के श्री विनय श्रीवास्तव, श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, एच आर हेड श्री राजीव रंजन, श्री हंसराज सिंह, moopay के एरिया मैनेजर श्री गोयल तथा पशुपालन विभाग के डा. रामकुमार शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। किसान गोष्ठी में पारस कंपनी के डायरेक्टर श्री नरेंद्र नागर द्वारा video conferencing के जरिए उपस्थिति किसानों को सम्बोधित करते हुए सभी पशुपालकों का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई पारस कंपनी से जुड़े ताकि आगामी समय मैं कंपनी अपने अधिकतर पशुपालकों को दुधारू पशुओ के क्रय हेतु लोन तथा कंपनी द्वारा दी जाने वाली बोनस आदि जैसी सुविधाएं किसानों तक पहुंचाकर उनको आर्थिक रूप सक्षम बनाने में मदद कर सके। किसान गोष्ठी में पारस कंपनी, moopay, तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को कैटिल लोन प्राप्त करने की प्रकृया की विधिवत जानकारी दी गई साथ ही वर्तमान में गोवंश मे फैलने वाली lumpy skin disease से बचाने के तरीक़े बताये गये। अंत में पारस कंपनी के डायरेक्टर महोदय द्वारा खिदिरपुरा ग्राम के श्री धर्मेंद्र को कंपनी की तरफ से प्राप्त प्रथम कैटिल लोन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी किसानों का उत्साह वर्धन किया। गोष्ठी में उपस्थिति किसान पारस कंपनी के डायरेक्टर से वार्ता कर काफी खुश एवं उत्साहित नजर आए।IMG-20220810-WA0010.jpg