कोरी महासंघ ने संत रविदास जी की जयंती पर किया सभा का आयोजन

in #saint7 months ago (edited)

1000119168.jpg

झांसी। कोरी महासंघ के तत्वाधान में संत रविदास जी की जयंती पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय हालधर किसान यूनियन अरविंद वशिष्ठ मुख्य अतिथि रहे। वहीं, राकेश अमरया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि संत रविदासजी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। रविदासजी के लगभग चालीस पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ 'गुरुग्रंथ साहब' में भी सम्मिलित किए गए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राकेश अमरया ने कहा कि महान संत रविदास जी के बारे में प्रसिद्ध है कि 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' इस कहावत का अर्थ है अगर व्यक्ति का मन शुद्ध है, किसी काम को करने की उसकी नीयत अच्छी है तो उसका हर कार्य गंगा के समान पवित्र है। इस अवसर पर अभिषेक दिक्षित, सिद्धार्थ गौतम, दीपचंद गौतम, हैदर अली, हनीफ राइन आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन निखिल पाठक और आभार मनीष कश्यप ने व्यक्त किया।

Sort:  

Can you explain how #saint #ravidas #ji and #jubilee is a news category.
Do you really know how news is being categorised? How do someone believe that you are journalists when you don't know the news category that it is belongs to crime policts business travel history etc.

Screenshot_2024-02-25-03-19-23-93_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
Just look what happens when you guys create thousands of junk categories and Google fails to understand what the news about actually. Your act on Wortheum is only benifitial for you but not to the platform so work use it carefully because this platform runs on a cost which is not comes from air.