उप्र को सहकारिता के क्षेत्र में अभी और सुधारों की जरूरत :संजय पाचपोर

in #sahkarlast year

झांसी:सहकार भारती झाँसी विभाग द्वारा आई एम ए भवन झाँसी में सहकार संवाद एवं स्वयं सहायता समूह का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहकार भारती रहे। इस सबसे पास मुख्य अतिथि संजय पाचपोर ने कहा कि सहकारिता ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकती है । हमें अपने जीवन में सहकारिता को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तर प्रदेश के गांव में गया तो मेरा स्वागत लस्सी से हुआ। मुझे बहुत खुशी हुई । परंतु उस समय बहुत दुख हुआ जब पता चला कि लस्सी यहां के लोगों ने नहीं बनाई थी ।

उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 25 करोड़ है । यहां सहकारिता आंदोलन बहुत ही गति से संचालित किया जा सकता है। और इसका लाभ प्रदेश के बहुत सारे लागू लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में एक भी क्रेडिट सोसाइटी नहीं है। सहकार भारती के प्रयास से एक क्रेडिट सोसाइटी बनी है। ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट सोसाइटी बनाई जानी चाहिए। शहरों में भी इसका गठन होना चाहिए

उन्होंने कहा उन्नति का रास्ता सहकारिता ही दिखा सकती है हमारे देश में लगभग 1 करोड़ 10 लाख महिलाओं के स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं यह महिलाएं चाहे तो स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में क्रांति ला सकती अपना स्वयं का सहकार उत्पाद विक्रय केंद्र बना सकती है।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि सभी स्वयं सहायता समूह अपना एक क्लस्टर बनाएं महिलाओं को रोजगार प्रदान करें नशा मुक्ति के लिए कार्य करें शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं सभी सुखी हो इस भावना से कार्य करें ।

इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के राष्ट्रीय से प्रमुख राजेश शर्मा सहकार भारती श्रम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विवेक चतुर्वेदी सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र अवस्थी एसएसजी की प्रदेश महिला प्रमुख कोमल गुप्ता श्रम प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बृजेश गुप्ता पेक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सतीश सेंगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप सरावगी विभाग संयोजक अचलअडजडिया विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव जालौन जिला अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष ग्रामीण योगेश त्रिपाठी महानगर अध्यक्ष सतीश राय , महामंत्री उदय सोनी संगठन प्रमुख संजय पहरिया सहकार भारती की महिला प्रमुख सपना गुप्ता एसजी की महिला प्रमुख अनीता चौरसिया ,गीता त्रिपाठी ललितपुर जिला संगठन प्रमुख विभूतिभूषण एसजी महिला प्रमुख राजकुमारी बुंदेला,सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी संतोष शाक्यवार ,इफको के के पी सिंह , बैंक सेक्टर के विनोद बाबू ,विनोद रिछारिया ,कुलदीप त्रिपाठी ,आशुतोष शर्मा ,सहित सहकार भारती के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।संचालन विभाग प्रमुख अंचल अड़ जरिया ने ओर आभार महामंत्री उदय सोनी ने किया ।
IMG_20230929_073351_99713.jpg