दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से बीबीए का छात्र घायल

in #saharanpur2 years ago (edited)

Saharanpur:-गंगोह करनाल मार्ग पर गांव मोहडा गेट के समीप छात्रों के दो गुटों में फायरिंग के दौरान बाइक सवार बीबीए का छात्र गोली लगने से घायल हो गया। घायल छात्र को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के पीए नाथीराम का पुत्र मुकुल गंगोह के एक कालेज में बीबीए का छात्र है। शुक्रवार को वह कालेज से गांव लौट रहा था। रास्ते में हो रही लड़ाई को वह रुक कर देखने लगा। वहां गोलीबारी होने लगी और एक गोली उसकी जांघ में लग गई।
गंगोह कोतवाली के गांव दूधला निवासी और कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के पीए नाथीराम का पुत्र मुकुल गंगोह के एक कालेज में बीबीए का छात्र है। शुक्रवार को वह गांव के ही अपने साथी आयुष के साथ कालेज से गांव लौट रहा था।घायल छात्र के पिता नाथीराम ने बताया कि मोहड़ा गेट के पास कुछ लोगों में मारपीट हो रही थी। इसी दौरान मुकुल व आशीष भी वहां रुककर देखने लगे। तभी अचानक दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। इसी दौरान एक गोली मुकुल की जांघ में लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से गंभीर अवस्था मे उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। मामला उनके संज्ञान में है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏