जनपद को मिला पहला हाईटेक उच्च कोचिंग सेंटर जो पूरे भारत मे ब्यजुस के नाम से प्रशिद्ध है

in #saharanpur2 years ago

सहारनपुर

जनपद को मिला पहला हाईटेक उच्च कोचिंग सेंटर जो पूरे भारत मे ब्यजुस के नाम से प्रशिद्ध है

सहारनपुर में शिक्षा के छेत्र में पहली byju's ब्यजूस ट्यूशन सेंटर खोला गया जो जनपद के अलग ट्यूशन सेंट्रो से अलग हाईटेक कोचिंग सेंटर है यहां 4 क्लास से 10 तक सभी बच्चो को ऑनलाइन ओर ऑफलाइन की उच्च शिक्षा दी जाऊँगी यहां वो हर टेक्निकल चीजे है जो छात्र छात्रों को मिलनी चाहिए और शिक्षक संस्थानों से अलग है सभी क्लास में कम्प्यूटर द्वारा शिक्षा दी जायेगी और किस छात्र की किसमे रुचि है उसको उसी में महारत दी जायेगी bayjus ब्यजूस सालो पुरानी शिक्षा संस्थान है उतर प्रदेस ही नही ऑलइंडिया में
ब्यजूस का नाम है ,यहां कोचिंग लेने वाले सभी बच्चो को स्कॉलरशिप भी दी जायेगीIMG-20220821-WA0068.jpg
वही आज ब्यजूस का उदघाटन करने नगर विधायक राजीव गुम्बर ने किया जहा उन्होंने कोचिंग सेंटर का निरक्षण करने के बाद बताया कि शहर ने पहली बार एक हाईटेक ट्यूशन सेंटर जनपद में मिला है जहा जनपद के बच्चे यहां अपना भविष्य बनासकगे,सभी क्लास में कम्प्यूटर बड़ी एलडी,बच्चो के पढ़ाने के लिए लगीं है नगर विधायक ने जनपद के सभी जनपदवासियों से अपील की ऐसा कोचिंग सेंटर जनपद में नही खोला गया जो आज खुला जनपद के बच्चे यहा पढ़कर अपना मुकाम हासिल करें

वही बयजुस प्रबंधक के प्रबंधक आरिफ इबाल ने बताया की ब्यजुस कोचिंग सेंटर जनपद में पहली बार खोला गया है और आज ऑप्निग पर ही शहर के टॉप टेन स्कूलों के दर्जनो बच्चो ने एडमिशन लिया है बच्चो ने पूरा कोचिंग सेंटर देखर कुश हुवे ,साथ ही ओर कोचिंग सेंट्रो से हमारा ब्यजुस कोचिंग सेंटर बहोत ही अलग है यहाँ 4 क्लास से 10 तक बच्चो को उच्च शिक्षा दी जायेगी वही माधवी छात्रों के लिए स्कोलरशिप भी दी जायेगी साथ ही बच्चो के लिए प्रतियोगिता भी समय समय पर रखी जायेगी