सफाई कर्मी की मौत के बाद नगर आयुक्त कार्यलय पर शव रखकर किया प्रदेशन

in #saharanpur2 years ago

सहारनपुर खःबर

जोगेन्द्र कल्याणIMG-20220803-WA0043.jpg

नगर निगम नगर आयुक्त कार्यालय पर निगम सफाई कर्मी का शव रखर किया घण्टो प्रदेशन

नगर आयुक्त पर यूनियन लीडरों ने लागये अभृता आरोप
महिला सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त गजल भारद्वाज को सुनाई खरी खोटी कहा जिन से काम लिय्या जाता है दिन रात क्या उनके बीच आना भी पसंद नही करती नगर आयुक्त, सफाई कर्मी महिलाओ ने लगाया भेद भाव का आरोप

निगम में हंगामे के बाद घबराई नगर आयुक्त गजल भारद्वाज नही पहुची निगम में

नेताओ ओर सरकार के जनप्रतिनिधियों के प्रति भी दिखा निगम कर्मचारियों का आक्रोश कहा कि न ही कोई नगर बीजेपी विधायक पहुचा न ही कोई विपक्ष पार्टी का नेता समाज का सिर्फ चुनाव वोट बंक के लिए दलितों को इस्तमाल किया जाता है

नव युक्त नगर आयुक्त गजल भारद्वाज को कर्मचारियी ओर युनियन लीडरों ने हटाने की रखी मांग

सहारनपुर नगर निगम में ठेका प्रथा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी बिर सिंह की करंट लगने से मौत के बाद.... भारी तादाद में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम पहुंच सफाई कर्मचारी के शव को रखकर किया धरना प्रदर्शन शुरू.... सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम, नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के लगाए मुर्दाबाद के नारे....
आपको बता दे कुछ दिन पूर्व कावड़ यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारी बीर,सिंह कावड़ियों के लागये गए टॉइलट टैंक का पानी चक करने के लिए उसके पर चढ़ा तो ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में..में दो सफाई कर्मी झुलस गए थे जिसमें
बीर,सिंह काफी झुलस गया था जिसके बाद जनपद के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर किया था जहा बीर,सिंह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते लड़ते हार गया ओर
कल सफाई कर्मचारी ने दिल्ली के सफ्दरगंज अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम.... सहारनपुर जिला वाल्मीकि सभा, सफाई कर्मचारी एवं ओर सफाई यूनियन के आधा दर्जन से ज्यादया यूँनीयनों ने एक जुट होकर म्रतक के लिये आवाज उठाई की
मृतक के परिजन 10 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी की कर रहे दे

वही ,जनपद की सफाई,सफाई व्यवस्था चरमराई ,वही सफाई कर्मियो के हंगामे को बढ़ता देख जिले के आलाधिकारियो के उड़े होश भारी पुलिस बल के साथ अधिकारीयो ने संभाला मोर्चा कई घण्टो के बाद सफाई यूनियन द्वारा मांग रखी गई कि मांगो को परिवार के दो व्यक्ति को म्रतक की जगह रखा जाए ओर सरकार द्वारा मुवाज़ा दिलाया जाए ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके

वही यूनियन लीडर अविनाश बिरला ने बताया कि इसे पहले भी कई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत चुकी है प्रदेशन भी हुआ पर न तो उसके परिवार के किसी सदस्य को आज तक उनकी जगह रखा गया न ही कोई मुवाज़ा दिया सिर्फ अस्वाशन देते रहे

उन घटनाओं से सीखने के बाद वाल्मीकि समाज सबक ले चुका है जो मौके पर हो वो ही ठीक है जिसे आज घरबाये
जिला प्रशासन ने मानगो को माना है लिखित निगम के लेटर पर दिए गए सभी चीजो को माने के बाद धरना समाप्त हुआ है

वही निगम कर्मियों ने नवयुक्त गजल भारद्वाज पर समाज के प्रति अभृता का आरोप भी लगाया

एसपी सिटी राजेश कुमार ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी कि कावड़ के दौरान सफाई करने की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसमें सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया है उनकी सभी मांगों को देखते हुए परिवार के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी है जिसमें सभी अधिकारी मौजूद और परिवार के दो लोगो को ठेके रखा गया है ,
वही धरने में मौजूद महिला सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त गजल भारद्वाज के विरोध में नारेबाजी की ओर खरी खोटी सुनाई की अगर यहाँ प्रदेशन में नगर आयुक्त गजल भारद्वाज पहुचती तो आज महिला सफाई कर्मियों का शिकार हो सकती थी क्योंकि उनके व्यवहार सभी कर्मचारियों और यूनियन लीडरों में काफी आक्रोश था उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को भी यूनियन के माध्यम से निगम से हटाने की मांग रखी जायेगी तबि सफ़ाई कर्मचारियों का आक्रोश कम होगा,IMG-20220803-WA0048.jpg