थानां सदर बाजार पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

in #saharanpur2 years ago

डकैत,लूटेरे एवम चोर उच्चकौ का लगातार खुलासा करने वाले थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक और सरगना से किया नकदी एवम माल बरामद

*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा ध्याना गुर्जर गैंग द्वारा डाली गयी डकैती के सरगना,शातिर अभियुक्त को,पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर लूटी गयी सम्पत्ति 5 छल्ले सफेद धातु अमेरिकी सिंगापुर डालर व बंग्लादेशी टका विदेशी मुद्रा नगद तथा 40,000/- रूपये भारतीय मुद्रा, 2 ग्लास,2 कटोरी बरामद
सहारनपुर/IMG-20220516-WA0048.jpg
खुद को अपराध की दुनिया का बादशाह बताने वालो के साथ साथ डकैतों,लूटेरों एवम चोर उच्चकौ का चुटकी बजाते ही खुलासा करने वाले थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जेल में बंद गुज्जर गैंग के सरगना का बैंड बजाते हुए,माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर पुलिस अभिरक्षा मे विदेशी मुद्रा नकद,भारतीय मुद्रा नकदी के साथ साथ अन्य लूटा हुआ माल बरामद किया है।आपको बता दें,कि पिछली 3 अप्रेल 2022 को अहमद बाग निवासी पृथ्वीपाल सिंह पुत्र सरदार बलवन्त सिंह के यहां कुख्यात अपराधियों के एक गैंग द्वारा डकैती डाली गयी थी।जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार में एक मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सम्बन्ध त्वरित संज्ञान लेते हुए इस मामले के खुलासे हेतू पुलिस टीमे गठित भी की थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के कड़े निर्देश एवम पुलिस अधीक्षक नगर के सख्त आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान डकैती करने वाले अभियुक्त अशोक पुत्र खेम सिंह निवासी ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह जनपद सम्भल,कपिल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कथना थाना एचोड़ा कम्बोह सम्भल,सुमित मलिक पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम रेहटी जागीर,विकास पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मथना थाना एचोड़ा कम्बोह सम्भल,योगेन्द्र पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम रामपुर भूड़ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को लूटे गये माल सहित गिरफ्तार किया गया था तथा पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त अशोक,कपिल,सुमित मलिक उपरोक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे।जबकि गिरोह का सरगना ध्यान सिंह पुत्र जयराम निवासी ग्राम कथना थाना एचौड़ा कम्बोह जनपद सम्भल‌ उसी दिन मौके से फरार हो गया था तथा ध्यान सिह जो कि पूर्व मे कई लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका था एवम थाना एचौडा कम्बोह जनपद सम्भल से नामी ग्रामी हिस्ट्रीशीटर भी है।ध्यान सिह द्वारा पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये पूर्व मे माननीय न्यायालय मे आत्मसमर्ण कर जिला कारागार मुरादाबाद मे निरूद्ध हुआ था। पुलिस द्वारा त्वरित पैरवी करते हुए।6 मई को ध्यान सिह को बी वारण्ट पर माननीय न्यायालय सहारनपुर मे तलब कराया व जिला कारागार सहारनपुर मे निरूद्ध भी कराया गया था।मुकदमा उपरोक्त मे लूटे गयी सम्पत्ति/धनराशि की बरामदगी हेतू मानननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड 4 मई समय 11.00 बजे से 16 मई 2022 को समय 11.00 बजे प्राप्त किया।अभियुक्त ध्यान सिह को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर 15 मई 2022 को ध्यान सिह की निशादेही पर ग्राम कथना थाना एचौडा कम्बोह जिला सम्भल के जंगल से लूटी गयी सम्पत्ति,धनराशि 2 ग्लास सफेद धातु,2 कटोरी सफेद धातु,5 छल्ले सफेद धातु,1 सफेद रंग की मोती की माला,12 नोट व 7 सिक्के विदेशी मुद्रा( जिनकी भारतीय मुद्रा मे कीमत 8500/- रूपये है) तथा 40000/- रूपये नगद भारतीय मुद्रा बरामद की गयी।बरामदगी के उपरान्त आज 16 मई को ध्यान सिह को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार सहारनपुर भेजा गया है।
लूटी गई सम्पत्ति बराज्ञद करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर प्रभारी हरेन्द्र सिह के अलावा खलासी लाईन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,कांस्टेबल कपिल कुमार,विमल,अनिल शामिल रहे