बसपा सरकार में एमएलसी खनन माफिया के पुलिस ने किया गिरफ्रतार

in #saharanpur2 years ago

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के खनन माफिया हाजी इकबाल के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. बेहट पुलिस (Behat police team) ने धोखाधड़ी एवं गरीबों की जमीन हड़पने के मामले में खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे आलीशान (Haji Iqbal son Alishan ) को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि खनन माफिया का बेटा गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था और बाबा के बुल्डोजर के डर से दिल्ली के लाजपत नगर में छिपा हुआ था. लेकिन, कोतवाली बेहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आलीशान को ढूंढ निकाला है.

बसपा सरकार में हाजी इकबाल ने न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया, बल्कि परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों की जमीनों पर भी जबरन कब्जा किया हुआ है. अवैध खनन से इकबाल बाला ने इतनी बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली कि वह खनन माफिया से अकूत संपत्ति का बेताब बादशाह बन गया. बसपा सरकार में विधान परिषद सदस्य बनने के बाद उसके साथ बेटों के भी हौसले बुलंद हो गए. इकबाल का बेटा आलीशान ने जबरन किसानों की जमीन हड़प लिया. 2012 में सपा की सरकार बदली, लेकिन हाजी इकबाल और बेटों का रसूख नहीं बदला.

खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा आलीशान दिल्ली लाजपत नगर से से गिरफ्तार

सहारनपुर की बेहट पुलिस ने धोखाधड़ी एवं गरीबों की जमीन हड़पने के मामले में इकबाल के बेटे आलीशान को दिल्ली के लाजपतनगर से गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के खनन माफिया हाजी इकबाल के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. बेहट पुलिस ने धोखाधड़ी एवं गरीबों की जमीन हड़पने के मामले में खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे आलीशान (Haji Iqbal son Alishan ) को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि खनन माफिया का बेटा गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था और बाबा के बुल्डोजर के डर से दिल्ली के लाजपत नगर में छिपा हुआ था. लेकिन, कोतवाली बेहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आलीशान को ढूंढ निकाला है.

बसपा सरकार में हाजी इकबाल ने न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया, बल्कि परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों की जमीनों पर भी जबरन कब्जा किया हुआ है. अवैध खनन से इकबाल बाला ने इतनी बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली कि वह खनन माफिया से अकूत संपत्ति का बेताब बादशाह बन गया. बसपा सरकार में विधान परिषद सदस्य बनने के बाद उसके साथ बेटों के भी हौसले बुलंद हो गए. इकबाल का बेटा आलीशान ने जबरन किसानों की जमीन हड़प लिया. 2012 में सपा की सरकार बदली, लेकिन हाजी इकबाल और बेटों का रसूख नहीं बदला.

इकबाल के बेटे आलीशान की गिरफ्तारी पर एसएसपी आकाश तोमर का बयान

वर्ष 2017 में बीजेपी की सरकार आई . पीड़ितों ने थाना मिर्जापुर और बेहट में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज कराए. आरोप है कि मुकदमे दर्ज कराने के बाद इकबाल का बेटा आलीशान पीड़ितों पर मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने लगा. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकियां भी देने लगा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच एसआईटी को सौपीं. जांच में पता चला कि इस मामले में इकबाल का पूरा परिवार अपराधिक मामलों में संलिप्त है. SIT जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आलीशान की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और बेहट पुलिस ने आज (13 मई) लाजपत नगर में छिप कर रह रहे आलीशान को गिरफ्तार कर लिया है.

वीओ
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि उनके द्वारा 5 महीने पहले हाजी इकबाल गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए SIT का गठन किया गया था. हाजी इकबाल समेत गिरोह के सदस्यों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से एक मुकदमा थाना बेहट में एजुकेशन ट्रस्ट के नाम से दर्ज है. इसमें करीब 80 बीघा जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप है. इसके अलावा पीड़ितों ने भी हाजी इकबाल और उसके परिजनों के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए थे.
जिसके बाद एसआईटी टीम व पुलिस ने मिलकर हाजी इकबाल के बेट को किया गिरफ्रतार IMG-20220513-WA0398.jpg