सरकारी अधिकारीयो की मिली भगत से सरकार के राजस्व विभाग को हो रहा नुकसान

in #saharanpur2 years ago

सहारनपुर
स्पेशल स्टोरी

जोगेन्द्र कल्याण

IMG-20220517-WA0078.jpg भ्रष्टाचार का मामला हुआ उजागर
साईकिलो की नीलामी सरकारी विभाग की मिली भगत से कम दामों पर की गई

सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आती हो पर जिले का प्रशासन सरकार के दावों की पोल खोलता नजर आता है जहां पर ताजा मामला जनपद सहारनपुर का सामने आया है

आपको बताते चले कि 2020 में कोरोना लहर के दौरान पैदल आने वाले मजदूरों के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को लाखों रुपए साइकिल लाने का बजट दिया था जिला प्रशाशन ने लाखो रुपये की साइकिल ली थी सभी मजदूरों को साइकिल दी जाए ताकि वह आसानी से अपने घर जा सके जिला प्रशासन ने पैदल चलने वाले मजदूरों को साइकिल से न भेज कर उनके लिए बसों की व्यवस्था करवाई

2020 से 5400 सो साईकिल जिला प्रशासन कि देख रखे में रखी गई जिसमें कुछ आधी साइकिले अछि थी तो कुछ खराब थी

जिला प्रशासन ने 5400 सो साइकिलो कि नीलामी की घोषणा 12 मई 2022 की रखी गई तहसीलदार इस नीलामी में मौजूद थे, इक्कीस 21 लाख बीस हजार ,में नीलामी छुटी

जिसमे उद्यम सिंह उत्तराखंड निवासी अनुज कपिल भी नीलामी में कुछ देर से पहुचा वहां उन्हें अंदर जाने नहीं दिया तब तक नीलामी हो चुकी थी उन्होंने कहा यह नीलामी की कीमत कम है पर किसी ने भी नही सुना तहसीलदार को भी उन्होंने कहा कि नीलामी को 21 लाख से 23 लाख में लेना चाहता हूं और सरकार को राजस्व का लाभ देना चाहता हूं पर किसी ने नही सुनी अब प्राथि शिकायती पत्र लेकर अधिकारियों के चक्र लगा रहा है

वीओ
जहा आज जिला उत्तराखंड निवासी अनुज कपिल जिला अधिकारी कार्यलय पहुँचकर शिकायती पत्र दिया ।

नीलामी में मौजूद कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुवे
अनुज कपिल ने बताया की 12 मई को पूरानी साइकिलों की नीलामी हुई है नीलामी में में भी था पर कुछ देर से पहुंचने के बाद मुझे अंदर नहीं जाने दिया, नीलामी ।के एक गुट था वो ही अंदर था उन्होंने 5400 साइकिलों की नीलामी की कीमत 21लाख 20 हजार रुपये लगाई जो कि बहुत ही कम कीमत है में इस बढ़ाना चाहता था पर मुझे जाने नही दिया मने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत भेजी है ओर तहसिलदार नितिन सिंह राजपूत को आपति डाली की साईकिलो की नीलामी कम कीमत 21 लाख से बढ़ाकर 23,लाख से अधिक करना चाहता हु ताकि सरकार को राजस्व का फायदा पहुचाना चाहता हूं
पर किसी ने नही सुनी

वही हम पूरे मामले की जनाकारी जब तहसीलदार से लेनी लेनी चाहिए तो तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया कहा कि अब इस मामले में कोई बाइट नहीं देना चाहता हूं अब इस नीलामी हो चुकी है अब इसमें कुछ नहीं हो सकता इससे तो साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं सांठगांठ के चलते साइकिलों की नीलामी एक ही गुट द्वारा लगाई गई 5400 सो साइकिलो कि नीलामी बहुत ही कम कीमत पर बोली लगाई गई सरकार और राजस्व विभाग को नुकसान पहुंचाया गया