आठ महिला तस्करो को पुलिस ने 23 लाख की स्मेक के साथ किया गिरफ्तार

in #saharanpur2 years ago

एसएसपी एवम एसपी-सिटी के कड़े निर्देश पर
थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की नशा कारोबारी महिलाओं पर जबरदस्त कार्रवाई

सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नशे का कारोबार करने वाली 8 महिलाए गिरफ्तार,140 ग्राम नाजायाज स्मैक अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 23 लाख रूपये व 12490/- रूपये नकद बरामदIMG-20220519-WA0784.jpg
सहारनपुर/
नशे का कारोबार करने वालों पर थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित का जोरदार चाबुक जारी है।आज भी उनके कुशल वाली पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार मे लिप्त आठ महिलाओं को लगभग 23 लाख रूपए की स्मैक तथा नकदी के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के सख्त निर्देश पर आज मानकमऊ चौकी प्रभारी रणपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह,जहांगीर,मनोज कुमार, राहुल शर्मा,पूजा शर्मा तथा अन्य टीम के सहयोग से नशे के कारोबार मे लिप्त 8 महिलाओ सोनिया उर्फ इरमनाज पत्नी वसीम नि, मौहल्ला नदीम कालोनी पानी की टंकी के पास,इमराना उर्फ छोटी पत्नी मौहम्मद फिरोज नि,ग्राम हबीबगढ हाजी का मक्खी का रिठान,चाँदनी पत्नी नौशाद निवासी ग्राम लाहिया गढ,हाजिरा उर्फ बेबी पत्नी सलीम उर्फ बेबी निवासी एकता कालोनी अकबर मस्जिद के पास,इशरत पत्नी मौहम्मद नसीम निवासी 62 फुटा रोड गली न, 6 चाँद कालोनी,उजमा उर्फ भूरी पत्नी अब्दुल कादिर निवासी 62 फुटा रोड गली न0 6 चाँद कालोनी,अनम उर्फ बबली उर्फ मुसराफा पत्नी जहाँगीर निवासी शकूरनगर मानकमऊ तथा‌ अफसाना पत्नी मौहम्मद नदीम निवासी 62 फुटा रोड गली न, 6 चाँद कालोनी को अंधेरी बाग के पास हाजी मक्खी के रिठान से मय 140 ग्राम स्मैक व 12490/- रुपये नकद साथ गिरफ्तार किया गया।बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई गई है। इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित ने बताया,कि
ये लोग अपने इस ठिकाने से स्मैक लेकर अपने-अपने क्षेत्र मे जाकर अपने घरो व उसके आसपास फुटकर मे स्मैक बेचते थे।सोनिया व भूरी बड़ी मात्रा मे माल लेकर देहरादून व हरिद्वार मे सप्लाई करती थी।सभी का चालान कर दिया गया है।