14 लग्जरी गाड़ियों के साथ 9 लोग गिरफतार

in #saharanpur2 years ago

सहारनपुर

जोगेन्द्र कलयाण

फ़र्ज़ी कागज़ों से गाड़ियों पर लोन कराने वाले गैंग के 9 सदस्यो को दबोचा 14 लग्ज़री गाड़ियों सहित बैंक मैनेजर भी गिरफतार

सहारनपुर में फ़र्ज़ी आर सी बनाकर और लग्ज़री गाड़ियों से लोन की एंट्री हटाकर गोरखधंधा करने वाले गैंग के 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनमे से एक पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर भी है
इस सम्बन्ध में एसपी सिटी सहारनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़र्ज़ी तरीके से बैंक से लोन लेकर और लोगो को न बताकर ये गैंग सहारनपुर के भोले-भाले लोगो को ठगने का काम कर रहा था और लोगो का विश्वास बना रहे इसके लिए सिद्धान्त सिरोही एवम बिन्नी डंग ने अम्बाला रोड पर बालाजी ट्रेडर्स के नाम से कार सेल परचेज का दफ्तर भी खोल रखा था जिसके चलते ही लोग विश्वास कर लेते थे। श्री तोमर ने बताया कि मनीष सहंगल भोले भाले लोगो से आधार कार्ड और पेन कार्ड ले लिया करता था और बिना बताए ही लोन लेकर गैंग ठगी एवम घोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने 420/467/468/471/120बी/34/414 आई पी सी में वाद दर्ज करते हुए उनके अतिरिक्त राजीव माहेश्वरी पुत्र राधेश्याम निवासी माधो नगर,सहारनपुर,बादल पुत्रराजेश सूद, खलासी लाइन, दुर्गा पुरी, सहारनपुर,आशीष पुत्र सुरेंद्र शेखपुरा खटोली मुजफ्फरनगर, रोहित पुत्र अशोक कैलाशपुरी पालम कॉलोनी दिल्ली, एवम पंकज पुत्र अश्वनी गुजराल निवासी श्याम नगर, भूतेश्वर रोड, सहारनपुर को भी जेल भेजा जा रहा है। उनके कब्जे से 14 लग्ज़री गाड़िया भी बरामद हुई हैं।

Screenshot_20220514-144703_Gallery.jpgScreenshot_20220514-144658_Gallery.jpg