कमिश्नर के पहुंचते ही खनन माफियाओं में मची भगदड़

in #saharanpur2 years ago (edited)

सहारनपुर से आज की बड़ी ख़बर
IMG-20220525-WA0036.jpg
कमिश्नर को देखते ही बरथा कोरसी में खनन लोडिंग कर रहे ट्रक एवं डम्पर चालक वाहन लेकर भागने लगे। मौके पर 300-400 लोगों का जमावडा मिला। जिनके असमाजिक तत्व होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

अफसरों को मौके पर तलब किया
20220526_103625.jpg
अंधाधुंध खनन होते देख मण्डलायुक्त दंग रह गये। मौके पर ही एसडीएम बेहट, सीओ बेहट एवं खनन अधिकारी को बुलाया गया। सारे अफसर पहुंच गए, लेकिन खनन अधिकारी नहीं पहुंचे। उनके स्थान पर पहुंचे खनन निरीक्षक किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए।

नहीं की जा रही खनन पट्टों की जांच
20220526_103632.jpg
मण्डलायुक्त हैरान थे कि खनन अधिकारी एवं खनन निरीक्षक मौके पर खनन की जांच नहीं करते हैं। न ही यह देखा जा रहा है कि खनन मानकों के अनुसार हो रहा है या नहीं।

यमुना में 20-25 फुट गहराई तक खुदाई
IMG-20220525-WA0034.jpg
पट्टे के चारों तरफ यमुना नदी में 06-07 पॉकलेन मशीनों एवं जेसीबी के द्वारा नदी में 20-25 फीट तक खुदाई मिली, जो अधिकारियों के सामने भी जारी रही। यमुना नदी के बहाव को रोककर अवैध रूप से काफी गहरा खनन पट्टे धारक द्वारा किया जा रहा है।
वाहनों और पट्टे की जांच को कमेटी गठित

मण्डलायुक्त द्वारा मौके पर ही आरटीओ(प्रवर्तन) तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट की टीम गठित कर वाहनों को अपनी सपुर्दगी में लेकर इनकी जांच करने तथा उपजिलाधिकारी बेहट तथा नायब तहसीलदार बेहट की टीम गठित कर पट्टे की पूरी नापतौल करने व अवैध खनन की मात्रा आंकलित कर उसकी रिपोर्ट तत्काल देने हेतु निर्देशित किया गया।
20220526_103628.jpg
खनन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह पट्टा दीपक चौधरी स्टार माईन्स के नाम से 5 वर्ष के लिए आवंटित है जिसका कुल क्षेत्रफल 36 हैक्टेयर है। इस पट्टे से प्रतिवर्ष 07 लाख 56 हजार घन मीटर खनन सामग्री का उठान किये जाने की अनुज्ञा पट्टा धारक को प्रदान की गयी है। जबकि मौके पर स्थिति कुछ और ही बंया कर रही है।
IMG-20220525-WA0039.jpg