पुलिस ने लूट की 2 घटनाओं का किया खुलासा,2 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

in #saharanpur2 years ago

सरसावा,नानोता,फतेहपुर रामपुर मनिहारान व बड़गांव थाना‌ प्रभारियों के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने पकड़े कई शातिर अपराधी

थाना सरसावा पुलिस ने लूट की 2 घटनाओं का किया खुलासा,2 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 1 पल्सर मोटरसाइकिल,छीनी गई गोल्ड चैन,कुण्डल एवम अवैध अस्लाह हुआ बरामद। IMG-20220523-WA0016.jpgरिपोर्ट दर्ज होने के बाद लूट,चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक बार फिर चैन एवम कुंडल लूटने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे लूट में प्रयुक्त बाईक लूटे गये जेवर एवम अवैध असलहा किया बरामद।आपको बता दें,कि आखिर माजरा क्या था।
11 मई 2022 को कस्बा सरसावा में एक महिला से अज्ञात बदमाशो द्वारा चैन छीनकर तथा दिनांक 20 मई 2022 को 95 वर्षीय एक वृद्ध महिला से अज्ञात बदमाशो द्वारा कुण्डल छीनकर फरार हो गये थे,जिससे क्षेत्र में सनसनी जेसा माहोल पेदा हो गया था।जिनके खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कल ही सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के घटना का सफल अनावरण करते हुऐ पुलिस मुठभेड मे इब्राहिमी रोड पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से आगे स्थित नाले की पुलिया के पास से सचिन उर्फ आशू पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी ग्राम अलीपुरा तथा शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज निवासी ग्राम अलीपुरा को महिलाओ से छीने हुऐ चैन,कुण्डल 2 देशी तमंचो व 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस पकड़ लिया गया और इतना ही नही घटना में प्रयुक्त पल्सर 150 मोटरसाईकिल नम्बर HR71D 8594 (बिना कागजात) के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप-निरीक्षक सतेन्द्र सिंह,विकास सिंघल,मुख्य आरक्षी मुकेश,आरक्षी रोहित मान एवम तरुण त्यागी शामिल रहे।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह एवम आदेश पांचाल ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से दो वारंटियों मोनू पुत्र ओमपाल एवम करेशन पुत्र राम प्रशाद को किया गिरफतार।थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम उप-निरीक्षक राजीव कुमार ने एक वारंटी राहुल को किया गिरफतार।और इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी सोवीर नागर के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने एक वारंटी मुनव्वर को पकड़ा।थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ही एक शराब माफिया बबलू पुत्र लाल सिंह को किया गिरफतार।और इतना ही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम एक शराब माफिया सादाब को 6 बोतल अवैध शराब के साथ किया गिरफतार।सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।