सागर में गुजरात से आए ट्रक में निकली कोबरा प्रजाति की जहरीली नागिन

in #sagar2 years ago

IMG_20220523_161733.jpgसागर(मध्यप्रदेश)- सागर में गुजरात से आए एक माल से भरे ट्रक को खाली करते समय अफरा-तफरी का माहौल मच गई,पल्लेदारों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई,
और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि ट्रक के अंदर एक जहरीली नागिन बैठी हुई थी,
दरअसल शहर के तिलकगंज वार्ड में एमएस गार्डन के पास एक माल से भरा ट्रक सोमवार सुबह खाली किया जा रहा था,पल्लेदार ट्रक को खाली कर रहे थे इसी बीच पल्लेदार की नजर वहां बैठी नागिन पर पड़ गई,जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी पल्लेदार ट्रक से नीचे उतर गए,
ट्रक में सांप होने की जानकारी सागर के सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को दी गई जिसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप कोटा से बाहर निकाला,सर्प विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में बैठी नागिन कोबरा प्रजाति की थी जिसमें न्यूरोटॉक्सिक नाम का जहर पाया जाता है इसके काटने के बाढ़ उपचार न मिलने पर व्यक्ति की 1 घंटे के अंदर ही मृत्यु हो जाती है,
वक्त रहते वहां मौजूद लोगों ने सूचना दे दी जिससे नागिन पकड़ी गई और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो पाई