अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त, विद्युत विभाग मस्त

in #safipur-unnao2 years ago

उन्नाव (सफीपुर)। बिजली विभाग द्वारा हो रही अघोषित बिजली कटौती से कस्बे निवासियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। न तो विद्युत सप्लाई आने का समय है और न जाने का। इससे लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर खानपान का रूटीन भी बिगड़ गया है।
WhatsApp Image 2022-05-15 at 7.50.10 PM.jpeg
वैसे तो ग्रामीण क्षेत्र में ही अघोषित विद्युत कटौती से बुरा हाल है लेकिन कस्बे की सप्लाई ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। विभाग का कोई निर्धारित रोस्टर नहीं है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी जब चाहें तब सप्लाई बंद कर दें और जब चाहें चालू कर दें। प्रतिदिन रात्रि में होने वाली अघोषित समय के लिए बिजली कटौती से लोगों का जीना बेहाल कर रखा है एक तो हो रही बेहद गर्मी से परेशान लोग अघोषित बिजली कटौती से बेहाल नजर आ रहे हैं यही आलम दिन में भी नजर आता है बिजली आने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है 24 घंटे में केवल 7 से 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति कस्बे में की जा रही है जोजिससे जनमानस में रोष व्याप्त हो रहा है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो अगर 24 घंटे में 6 घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। जो सप्लाई दी जाती है जनता उसका उपयोग भी नहीं कर पाती। अघोषित बिजली कटौती से सुबह लोगों को नहाने धोने, यहां तक कि पीने का पानी भी ताजा नसीब नहीं हो पाता। भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों में बिजली विभाग को लेकर रोष व्याप्त हो रहा है ग्रामीण क्षेत्र के ककरौरा निवासी अवधेश कुशवाहा का कहना है कि वर्तमान समय भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है वही जटपुरवा निवासी दिलीप कुमार राठौर कहते हैं कि जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में विद्युत मंत्री एके शर्मा ने कुर्सी संभाली है तब से हो रही अघोषित बिजली कटौती जारी है । मुख्यमंत्री को हम सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उसका निवारण करना चाहिए ताकि भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से निजात मिल सके।