लापरवाह बिजली विभाग, गांवों मे झूल रहे 11 हज़ार लाइन के जर्जर तार

in #safipur-unnao2 years ago

सफीपुर, उन्नाव। बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार आए दिन हादसों का कारण बने हुए है। स्थिति यह है कि आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कोई न कोई मवेशी या जीव काल के मुंह मे समाहित हो रहे हैं। शकुराबाद से कई ग्रामसभाओं से गुजरते हुए हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत के ग्राम मुंडा तक जाने वाले 11 हजार हाईटेंशन लाइन की जर्जर स्थिति लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
WhatsApp Image 2022-06-09 at 6.53.12 PM.jpeg
ग्रामीणों में अवधराम, झब्बूलाल, जगनू, करन, कल्लू धोबी शकुराबाद, जगतपाल आदि किसानों के अनुसार तार इतने जर्जर है कि आए दिन टूटते रहते हैं। जिससे जहां एक ओर गांवों की सप्लाई बाधित होती है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को बिजली तारों से होने वाले हादसों से जूझना पड़ता है। सब कुछ जानने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। शकूराबाद से मुंडा तक जाने वाली इस 11,000 हाईटेंशन लाइन के नीचे सैकड़ों किसान खेती को मजबूर हैं। लटकते तारों के नीचें बांस बल्ली लगाकर उसे ऊपर उठाकर खेती करना इन किसानों की मजबूरी बन चुका है। इस पर ग्रामीणों ने कई बार प्रार्थना पत्र देकर बिजली महकमे को अवगत भी कराया,परंतु अभी भी झूलते एवं लटकते जर्जर तार बिजली विभाग की इस कुम्भकर्णी निंद्रा को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं ।