देसूरी की अंजली ने कविता लेखन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

in #sadri2 years ago

देसूरी की अंजली ने कविता लेखन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
GLORIOUS & INKZOID Book of Record ने किया सम्मानित

देसूरी ब्रह्माकुमारी में आयोजित सम्मान समारोह में देसूरी की बेटी अंजली जैन द्वारा 101 कविता लेखन में बनाया रिकॉर्ड अंजली की कविता चलो फिर से बच्चे बन जाते हैं, जहां ना समझ थी ना समझना, जहां मन की मनमानियां चला करती थी, जहां सिर्फ चोकी (चोकलेट) से मान जाया करते थे। इन लाईनो से अपने कविता लेखनी की शुरुआत करनेवाली अंजली जैन ने बड़े मुकाम का सोचा था, लेकिन उसकी लिखी कविताओं को वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिलेगा यह नहीं सोचा था।

ब्रह्माकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में किया सम्मानित पाली जिले के देसूरी की रहनेवाली अंजलि मुकेशकुमार जैन की लिखी चार भाषाओं में कविताओं की किताब “इंकिंग इमोशन” की जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला हैं, और ग्लोरियस बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंकजोईड बुक ऑफ़ रिकार्डस ने उन्हें सम्मानित किया हैं। उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंजलि बताती हैं की सराफ कॉलेज से मास्टर्स इन अकाउंट एंड फाइनेंस व टाटा इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ हादसों ने लिखने की और मोड़ा और यह शौक बढ़ते ही गया। पिछले तीन सालों से ज्यादा समय में उन्होंने 110 से ज्यादा कवितायेँ लिखी। उनकी 101 कविताओं को वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला। उन्होंने 600 से ज्यादा सुविचार भी लिखे हैं।

अंजलि कहती हैं की वे लेखन क्षेत्र में ही अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहती हैं। वे हिंदी, इंग्लिश, गुजराती व हिंगलिश में लिखती हैं। उन्हें रिसर्च करके लिखने का शौक हैं। सराफ कॉलेज में पेंडेमिक का शिक्षा पर असर विषय पर आयोजित सेमिनार में दुसरा स्थान मिला था। वे रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सराफ कॉलेज की एडिटोरियल डायरेक्टर थी। इसमें रहते हुए उन्होंने 32 कार्यक्रमों का आयोजन किया था, जिसमे चार कार्यक्रमों को महाराष्ट्र स्तर पर चुना गया था। उनकी किताब “इंकिंग इमोशन” का प्रकाशन शीघ्र होगा जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं।

सम्मान समारोह यह रहे मौजूद भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश प्रजापति ,एवम भाजपा ओ बी सी मंडल महामंत्री एडवोकेट मुकेश पूरी गोस्वामी, ब्रह्माकुमारी कविता बहिन एवम अनिता बहिन, कुमारी रोनक गोस्वामी, रोहित भाई कुमावत एवम भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी मांगीलाल गहलोत उपस्थित थे ।IMG_20220521_172950.jpg