जाति शब्द में अशुद्धि हटाने की मांग

in #sadri2 years ago

जाति शब्द में अशुद्धि हटाने की मांग
IMG_20220702_213304.jpg

देसूरी। सरगरा समाज के लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत को ज्ञापन सौंपकर जाति शब्द में अशुद्धि हटाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव द्वारा सरगरा की जगह सरगड़ा शब्द अंकित करने का निर्देश दिया है। जिससे समाज में इस आदेश के प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने आदेश को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने पूर्ववर्त जाति शब्द सरगरा ही यथावत रखने की मांग की। इस दौरान किस्तूरचन्द, रूपचंद, मांगुनाथ, भंवरलाल, गजेन्द्र देवड़ा, मांगीलाल, रामलाल, प्रवीण मारू, मदनलाल, पुखराज मारू, मुकेश, सुरेश कुमार, एडवोकेट प्रवीण कुमार, एडवोकेट देवदत्त, सुरेश मोटा आदि मौजूद थे।