गोवंश में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर किया उपचार

in #sadri2 years ago

सोनाणा गांव मे गोवंश में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर किया उपचार
IMG-20220907-WA0028.jpg
देसूरी पुरे प्रदेश मे लंपी अपने पैर पसार रही है। देसुरी तहसील के सोनाणा गाव मे लंपी बीमारी से पिछले 10 दिनो मे 20-25 गोवंश आये इसके सपेट में इसी क्रम मे गाव के युवाओ द्वारा व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर सोनाणा गांव के ग्रामीण द्वारा लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर सहयोग मांगा । जिसके तहत सभी ग्रामीणों ने अपनी यथा शक्ती गौसेवा मे सहयोग प्रदान किया। लड्डू बनाने का कार्य गोवंश प्रेमी महिलाएं नियमित रूप से कर रही कार्य ।
गौसेवा मे गांव के युवाओ द्वारा नियमित रूप से सुबह 100-120 गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू ओर देशी गुड दिया जा रहा है। साथ ही नियमित रूप से फिटकरी,हल्दी, डेटॉल का स्प्रे किया जा रहा है। आज सुबह संक्रमित गायो को इंजेक्शन व दवाई से उपचार किया गया। उपचार के बाद लगभग सभी गोवंश स्वस्थ है। समस्त गोवंश को शाम के समय खेतलाजी मन्दिर के पास एक जगह ही एकत्रित कर किया जाता है तथा सुबह सुबह उपचार किया जाता है। गौसेवा गाव के युवा ओर गौ- प्रेमी मुकेश राजपुरोहित, मदन मालवीय, राजुवन, खिमाराम मेघवाल, अभिमन्यु सिंह , मोती सिंह ,नरपत सिंह,देवी सिंह ,नेपाल बॉस,करण देवासी,रामकुमार,शुभम कुमार ,गोविंद मेघवाल ,दिनेश परिहार ,बाबूलाल मेघवाल,बगाराम मेघवाल ,गोविंद परिहार,थाना राम देवासी ,गुलाब मेघवाल व अन्य गौ प्रेमी गोसेवा कर रहे सहयोग