तहसीलदार व पशु चिकित्सा अधिकारी ने लंपी डिजीज स्किन वायरस कोलेकर गौशालाओं का किया निरीक्षण

in #sadri2 years ago

तहसीलदार इणानिया व पशु चिकित्सा अधिकारी चोधरी ने लंपी डिजीज स्किन वायरस को लेकर गौशालाओं का किया निरीक्षण ।
IMG-20220822-WA0043.jpg

नारलाई क्षेत्र में लगातार लंपी डिजीज स्किन वायरस के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम को लेकर प्रशासन अलर्ट इसको लेकर प्रशासन की ओर से बार बार क्षेत्र के पशुपालकों व गोशालाओं के पदाधिकारियों को जागरूक किया जा रहा है वही साथ पशुओं के उपचार भी किया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को देसूरी तहसीलदार कैलाश इणानिया व ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नथाराम चोधरी ने की कई गोशालाओं का निरीक्षण किया व गौवंशो में फैल रहे वायरस को लेकर उपचार भी किया व पशुपालन पलकों व लोगों बचाव के उपाय भी बताए दौरान उपखंड मुख्य पर स्थित गोशाला का किया निरीक्षण व इस दौरान तहसीलदार कैलाश इणानिया व ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नथाराम चोधरी व ग्रामीण रहे मौजूद।

Sort:  

Please like my post follow me sir