सोमवार को निकली कावड यात्रा,108 कावड़ियों ने लिया भाग ,ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,

in #sadri2 years ago

बैद्यनाथ महादेव मंदिर से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को निकली कावड यात्रा,108 कावड़ियों ने लिया भाग ,ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,
IMG_20220808_111456.jpg
कावड यात्रा में दिखा हिंदू मुस्लिम शांति सद्भावना व कौमी एकता सैकड़ों की संख्या मुस्लिम समाज के लोगों कावड यात्रा पर बरसाए फूल किया स्वागत।

धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकाली कावड यात्रा।

देसूरी में श्रावण के अंतिम सोमवार को छठी बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 108 कावड़िए तथा जिले व देसूरी के आस पास गाँव के शिवभक्त शामिल हुए। कावड़ यात्रा सुबह 8,00 बजे बैधनाथ महादेव मन्दिर अखाड़ा देसूरी से शुरू हुई तथा दोपहर 12,00 बजे अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित लोहागढ़ महादेव मन्दिर सुमेर पहुचेंगी जहाँ पण्डित अशोक कुमार दवे के आचार्यत्व, में पंच पंडितो द्वारा 108 घट से रुद्रभिषेक किया जायेगा । तथा सन्त रणछोड़ गिरी जी महाराज के सानिध्य में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। तथाआयोजन कर्ता शिव भक्तों द्वारा गायक महेंद्रसिंह राठौड़ एण्ड पार्टी द्वारा लोहागढ़ महादेव प्रांगण में भजन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिव भक्तो ने भजन प्रोग्राम में भाग लिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गाँव के समस्त भक्तो ने तन मन से सहयोग किया ।

वही आयोजनकर्ता रणछोड़ सोनी, भीमसिंह, कमलेश सोनी, हीरसिंह, दशरथसिंह, प्रकाश प्रजापत, मोतीलाल प्रजापत, जालमसिंह, धनराज मेवाड़ा, नारायण चौधरी, चन्द्रप्रकाश पूरी, बाबूलाल कुमावत,सोहनलाल जांगिड़ ,प्रकाश मिस्त्री,प्रकाश वैष्णव, अखाड़ा मन्दिर पुजारी गोविंद पूरी, भवानीसिंह, प्रकाश मेवाड़ा वार्ड पंच,प्रकाश वैष्णव,कैलाश वैष्णव, मीठालाल बंजारा एवं गांव के समस्त सनातन धर्म प्रेमी, शिवभक्तों ने कावड़ यात्रा को सफल बनाने मे विशेष सहयोग किया ।

इस दौरान देसूरी भाजपा मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी व युवा मोर्चा अध्यक्ष गणपत चौधरी उपप्रधान मानवेन्द्र सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने सभी कावड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

कावड यात्रा में दिखा हिंदू मुस्लिम शांति सद्भावना व कौमी एकता सैकड़ों की संख्या मुस्लिम समाज के लोगों कावड यात्रा जब राठेलाव चोहराये पर स्थित बाजार में पहुचीं तक कावड यात्रा पर बरसाए फूल किया स्वागत।

वही यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकलने इसको लेकर पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ओर से पुख़्ता प्रबंधन किया गया।वही थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस जवान व सरपंच केसाराम भील उपसरपंच व वार्ड पंच व पटवारी मौजूद रहें।

Sort:  

सर जी हमारी भी खबरों को लाइक करे