लम्पी के उपचार के लिए व्यापार संघ ने 4 हजार आयुर्वेदिक लड्डू गौवंश को खिलाए

in #sadri2 years ago

IMG-20220924-WA0028.jpgसादड़ी। सादड़ी में श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने गोवंश में फैल रही लंपी नामक बीमारी नामक से गोवंश को बचाने की मुहिम के तहत आयुर्वेदिक सामग्री से निर्मित लड्डू दूसरी बार और बनाए गए लगभग 3 क्विंटल सामग्री से निर्मित 4000 लड्डू बनाए लड्डू बनाने की लागत श्री भूत पीपली हनुमान जी सुंदरकांड परिवार सादड़ी एवं जन समुदाय के द्वारा श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ सादड़ी को प्राप्त हुई।जिसकी संपूर्ण (गोवंश के लिए बन रहे लड्डू ) व्यवस्था श्री खाद्य पदार्थ व्यापार संघ सादड़ी द्वारा की गई लड्डू को आज प्रातः आंखरिया चौक से भादरास,जूना,मालारी, बिलिया,लाटाडा गांव एवं लाटाडा गौशाला डूंगरली,मुंडारा के चामुंडा माता रोड, बस स्टैंड, रणकपुर रोड, शक्ति माता मंदिर इत्यादि जगह गोवंश को खिलाते हुए पुनः आखरिया चौक आकर उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया। उस समय खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष भूराराम प्रजापत, सुरेश प्रजापत, चंपालाल सोलंकी,औगड़राम राठौड़, कपूर राठौड़, मदन प्रजापत, गोपाल प्रजापत, देव परमार, राम सुथार,अरविंद परमार, घेवर सुथार, मोतीलाल बोराणा,प्रवीण सोलंकी,अजय राठौड़, नरेश प्रजापत,मोहन चौधरी इत्यादि जन समुदाय के साथ इस कार्य में सम्मिलित रहे।*