सदर बाजार में अवैध पार्किंग से कारोबारी भी परेशान

in #sadar2 years ago

सदर बाजार में अवैध पार्किंग से कारोबारी भी परेशान। दिल्ली की सड़कों पर भी पार्किंग माफिया सक्रिय है। नगर निगम की ड्राइव इनकरेजमेंट हटाने के लिए तो चलती है लेकिन इस तरह की अवैध पार्किंग हटाने के लिए नगर निगम ने अभी तक कोई ड्राइव नहीं चलाई।
जगह जगह पर सड़कों पर ही पार्किंग माफिया गाड़ियों को पार्क करवाते हैं और पैसे वसूलते हैं। सड़क चलने के लिए होती है ना की पार्किंग के लिए। सदर बाजार में भी दुकानों के आगे सड़क के ऊपर और फुटपाथ के ऊपर ही अवैध पार्किंग बना दी गई है। जहां पर जगह जगह पर प्रशासन द्वारा नो पार्किंग के बोर्ड तो लगाए गए हैं लेकिन बीच-बीच में पार्किंग माफियाओं द्वारा पार्किंग के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। जहां पर वे दो पहिया वाहन और गाड़ियां पार्क करवाते हैं और उनसे पैसे इकट्ठा करते हैं । कहीं ना कहीं इस पैसे की बंदरबांट ऊपर तक होती है इसीलिए तो अधिकारी इस तरह की अवैध पार्किंग को हटाते नहीं। सदर बाजार के कारोबारियों के लिए जब गाड़ियां लोड होनी होती है समान का आना जाना होता है तो यह अवैध पार्किंग बीच में समस्या बनती है। इसी की शिकायत लेकर आज सदर बाजार थाने पर स्थानीय कारोबारी पहुंचे और लिखित में पुलिस को शिकायत भी दी। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करती है या नहीं।
Screenshot_2022-05-21-22-23-02-177_com.whatsapp.jpg