ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं वह पुलिस प्रशासन के बीच हुई धक्का-मुक्की

in #s2 years ago

IMG_20220808_124035.jpg

भीलवाड़ा। राजस्थान मे होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पूर्व शत - प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता ज्ञापन देने जिला कलेक्ट्री में पहुंचे जहां कलेक्ट्री के बाहर पुलिस में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हो गई उसके बाद 4 छात्र वहां पर मूर्छित हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उसके बाद ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान में छत्रसंघ चुनाव 26 अगस्त 2022 को कराने का राज्य सरकार द्वारा आना जारी किया गया है , पतु वर्तमान स्थिति में राजस्थान में महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही इसी दिन मृताता सूची जारी होनी प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 17 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है एवं स्नातक तृत्तीय वर्ष के परिणाम भी आना प्रास्ताविक है इस कारण स्नातकोत्तर ( PG ) के विद्यार्थियों की प्रवेश नहीं मिल पायेगा जिससे PG के किसी भी विद्यार्थी का प्रवेश छात्रसंघ चुनाव से पहले होना असंभव है साथ ही विधि के विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 अगस्त 2022 को आना प्रस्तावित है। स्नातक इस प्रकार PG व विधि के विद्यार्थी इस छात्रसंघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं पाएंगे यह विश्वविद्यालय प्रशासन व राजस्थान सरकार लोकतंत्र की हत्या करते हुए छात्र संघ का चुनाव कराना चाहती है। एबीपी ने मांग की है कि इस विषय में तुरंत संज्ञान लिया जाए व आगामी 26 अगस्त छात्रसंघ चुनाव में सरकार व प्रशासन की मिलीभगत से धांधली होने की पूर्ण आशंका है होने वाले छात्रसंघ चुनाव में सभी विद्यार्थियों को मतदान का अधिकार प्राप्त हो।

Sort:  

Oky

सर जी हमारी भी खबर को लाइक करने का टाइम निकाले