*राधौगढ़ क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

राधौगढ़ क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पोषण के नाम पर खानापूर्तिIMG-20220715-WA0038.jpg कई परिवारों ने जब पोषण आहार के रूप में मूंग दाल के वितरण में गड़बड़ियां बताई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के रुठियाई मंडल के अध्यक्ष नितिन शर्मा ने धरनावदा विद्यालय पर जाकर के एवं अन्य विद्यालयों पर फोन से सम्पर्क किया जिसमें के विद्यालयों में पाया गया कि 5, से 10 ,25 से 30 विद्यार्थियों तक मूंग दाल का वितरण अभी भी बच्चों को नहीं मिल पाई है साथ-साथ जब विद्यालय में जाकर समस्या को जानने का प्रयास किया गया तो वहीं पर कई विद्यालयों के बच्चों ने अपनी बात रखी 23, 24 जून से हमारे स्कूल लग रहे हैं लेकिन किताबें ही हमें नहीं मिल पाई है तो पढ़े क्या यह सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ और इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या बच्चों के भविष्य खिलवाड़ तुरंत अध्यक्ष ने बीईओ एवं बीआरसी से संपर्क किया इन अधिकारियों द्वारा इन दोनों गंभीर मुद्दों पर जल्द से जल्द निवारण करने के लिये वोला गया है

Sort:  

Nice

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻

Nice shcool