यूक्रेन युद्ध में पुतिन को 'महासंग्राम' की ओर ले जा रही रूस की दक्षिणपंथी ताक़तें कौन हैं?

in #russia2 years ago

इस साल 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के बाद से ही मॉस्को की ये कोशिश रही है कि वो युद्ध की असलियत को कम से कम करके पेश करे.

रूस ने इस हमले को 'स्पेशल ऑपरेशन' का नाम दिया और देश में जिस किसी ने भी इसे किसी और नाम से बुलाने की कोशिश की, उसे सत्ता की नाराज़गी का सामना करना पड़ा.

रूस का सत्ता प्रतिष्ठान 'क्रेमलिन' इस संघर्ष को एक अस्थाई लड़ाई के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहा था जिसका एक सीमित लक्ष्य था.

ऐसा लग रहा था जैसे रूस युद्ध और शांति के बीच की विभाजन रेखा को धुंधला करने की कोशिश कर रहा है.

21 सितंबर को जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने भाषण में रिज़र्व सैनिकों को ड्यूटी पर वापस बुलाने का एलान किया तो उनकी ये कोशिश साफ़ महसूस हो रही थी. लेकिन यूक्रेन ने जिस तरह से रूस का प्रतिरोध किया है, उससे हालात बदल गए हैं._127044632_3.jpg.webp

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead