यूक्रेन के दो शहरों के लिए अस्थायी संघर्षविराम का ऐलान, अब तक क्या-क्या हुआ

in #russia3 years ago (edited)

News desk: WORTHEUM, Published by, Indianews, 05 Mar 2022 , 01:58 PM
86cc2f0b-ebcf-4399-95b0-89a67d1813fe.jpg
WORTHEUM रूसी हमले के बाद मारियुपोल की एक इमारत में आग.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दक्षिणी यूक्रेन के दो शहरों मारियुपोल और वोल्नोवाख़ा में संघर्षविराम का ऐलान किया है.

इसके साथ ही मॉस्को के समयानुसार सुबह 10 बजे इन इलाकों में मानवीय कॉरिडोर भी खोले जाएंगे.

रूस की इस घोषणा की अब यूक्रेन ने भी पुष्टि कर दी है. दोनेत्स्क क्षेत्र की सेना के प्रमुख ने बताया है कि प्रशासन फिलहाल लोगों को मदद पहुंचाने और बचाव कार्य की तैयारियों में जुटा हुआ है.

मारियुपोल यूक्रेन का सबसे बड़े बदंरगाह वाला शहर है, जिसे रूस की सेना ने कई दिनों से घेरा हुआ है. इसके साथ ही वोल्नोवाखा में भी भारी संघर्ष जारी है.

इससे पहले मारियुपोल के मेयर ने अपील की थी कि रूसी सेना की नाकाबंदी के बीच नागरिकों को शहर छोड़ने दिया जाए.

अन्य जगहों पर भी लड़ाई जारी है. ख़ारकीएव में कई जगह धमाकों की आवाज़ सुनाई दे रही है. पूर्व में स्थित सुमी शहर में भी स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे से हमले जारी हैं.