रूस के साथ जारी तनाव के चलते 15 फीसदी गैस ख़पत घटाएंगे यूरोपीय संघ के देश

in #russia2 years ago

यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्रियों ने भविष्य में रूस द्वारा प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद करने से पैदा हो सकने वाले हालात से निपटने के लिए इसकी ख़पत में 15 फीसदी की कमी लाने पर अपनी सहमति दे दी है.

मंगलवार को इस मसले पर यूरोपीय संघ के देशों के बीच हुई बातचीत के बाद इसके सदस्यों के बीच सहमति बनी कि अगस्त से मार्च तक सभी देश अपनी मर्जी से गैस के उपयोग में 15 प्रतिशत की कमी कर देंगे.

यूरोपीय संघ की फ़िलहाल अध्यक्षता करने वाले देश चेक गणराज्य ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘‘यह कोई असंभव मिशन नहीं था.’’

हालांकि इस योजना के मसौदे को देखने से बीबीसी को पता चला कि इस बारे में किया गया करार पहले की तुलना में कम सख्त है.

यूरोपीय संघ ने कहा है, ‘‘ऊर्जा की आपूर्ति के मामले में यूरोपीय संघ को सुरक्षित बनाने के लिए हमारे सदस्य देश आज एक राजनीतिक समझौते पर पहुंचे हैं. इसके तहत आने वाली सर्दियों में प्राकृतिक गैस की मांग में 15 फीसदी की स्वैच्छिक कमी लाने पर सहमति बन गई है.’’

यूरोपीय संघ के अनुसार, गैस की मांग में कमी लाने का मकसद यदि रूस से गैस की आपूर्ति में रुकावट हुई तो सदस्य देशों को इसके लिए तैयार किया जा सके.
cbfcc4f0-ab21-4b4b-ab4e-10be302ece9c.jpg