WORTHEUM:रूस ने मिसाइलों से यूक्रेन का एयरबेस और सैन्य अड्डा उड़ाया, यूक्रेन बोला- पीठ नहीं दिखाएंगे

in #russia3 years ago

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में चल रही तनातनी ने अब जंग का रूप ले लिया है. रूस ने सैन्य कार्रवाई करते हुए मिसाइलों से यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे पर हमला किया है.
russia-attack-sixteen_nine.webp
Wortheum:यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद की तस्वीरें

यूक्रेन पर रूस का मिलिट्री एक्शन जारी है, इसमें यूक्रेन पर रूस की तरफ से हवाई हमले भी किए जा रहे हैं. अब रूस की सेना ने बताया है कि उन्होंने यूक्रेन के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि वह हार मानने वाला नहीं है.
रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी भाषा में संबोधन दिया है. इस भावुक भाषण में कहा गया है कि यूक्रेन के लोग और सरकार शांति चाहती है. लेकिन अगर हम पर हमला होता है, हमारे देश को हमसे छीनने की कोशिश होती है, आजादी छीनने की कोशिश होती है, हमारी, हमारे बच्चों की जिंदगी छीनने की कोशिश होती है तो हम अपना बचाव करेंगे. जब आप (रूस) हमपर हमला करेंगे तो हमारा सीना देखेंगे, हमारी पीठ नहीं.

रूसी सेना बोली- आम लोगों को नहीं बनाया निशाना

यूक्रेन में मिलिट्री एक्शन पर रूसी सेना का बयान भी आया है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर बेस, मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है. इसके साथ ही कहा गया है कि आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेन में कई जगहों पर धमाके हुए हैं. इसमें यूक्रेन की राजधानी कीव पर तो क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला होने की जानकारी मिली थी. यूक्रेन की राजधानी कीव के बाद वहां Odessa, Kharkiv, Donetsk में कई धमाके सुनाई दिए थे.