रूस एक बार फिर से यूरोप के देशों को झटका देने की तैयारी में

in #russia2 years ago

120bdef5-b7d3-4f34-ba43-4ce21995f64f.jpg

रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गाज़प्रोम का कहना है कि रखरखाव के काम की वजह से वो एक बार फिर से यूरोपीय संघ को अपनी मुख्य पाइपलाइन के ज़रिए गैस की आपूर्ति में भारी कटौती करेगा.

गाज़प्रोम ने कहा है कि नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन पर एक और टर्बाइन को रोकने से दैनिक गैस उत्पादन 20 फ़ीसदी घटेगा, जिससे आपूर्ति मौजूदा स्तर से आधी रह जाएगी.

वहीं, जर्मन सरकार ने कहा है कि गैस आपूर्ति सीमित करने का कोई तकनीकी कारण नहीं था.

आपूर्ति में कटौती के कारण यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिए सर्दियों से पहले अपने गैस भंडार को फिर से भरने की राह और कठिन होने की आशंका है.

रूस से जर्मनी तक गैस पहुँचाने वाली नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन के ज़रिए पहले ही बीते कई सप्ताहों से क्षमता से कम आपूर्ति की जा रही है. इसी महीने इस पाइपलाइन को रखरखाव के कामों का हवाला देकर ही 10 दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था.

बीते साल यूरोपीय संघ की गैस ज़रूरत का 40 फ़ीसदी हिस्सा रूस से आया था और ईयू अब रूस पर ऊर्जा उत्पादों का इस्तेमाल हथियार के तौर पर करने का आरोप लगा रहा है.

रूस की ओर से आपूर्ति रोकने की धमकी दिए जाने के बाद यूरोपियन कमीशन ने देशों से कहा है कि वे अगले सात महीनों तक अपनी गैस ख़पत को 15 फ़ीसदी तक घटाएं.