रूस-यूक्रेन के बीच जारी रहेगी जंग, पुतिन ने सुनाया अब ये फरमान, मचेगा कोहराम

in #rush2 years ago

Vladimir-Putin.jpgरूस ही नहीं यूक्रेन भी एक महायुद्ध की तैयारी में जुट गया है. आर्थिक तौर पर बर्बाद हो चुका यूक्रेन और बहुत बड़ा नुकसान उठा चुका रूस, दोनों अपना एक कदम भी पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. पुतिन क्या चाहते हैं इसका अंदाजा आपको उनके लेटेस्ट ऑर्डर से हो जाएगा.महीनों बीत गए लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध बेनतीजा है. आगे क्या होने वाला है ये पूरी दुनिया जानना चाहती है. पुतिन ने फिलहाल इन कयासों पर विराम लगा दिया है कि रूस अब इस युद्ध को बंद कर सकता है. पुतिन ने यूक्रेन में और सैनिकों को भेजने का फरमान दिया है. क्रीमिया में भी भीषण जंग के लिए मास्को से हथियारों का नया जखीरा भेजा गया है. अमेरिका भी यूक्रेन को मुकाबले के लिए हथियार दे रहा है. मौजूदा हालात से ये साफ हो गया है कि रूस-यूक्रेन के बीच अभी जंग थमने वाली नहीं है. आने वाले दिनों में दोनों सेनाएं भीषण युद्ध कर सकती हैं.यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो गए. शहर खंडहर में तब्दील हो गए. हजारों लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. लेकिन पुतिन अब भी युद्ध रोकने के लिए राजी नहीं हैं. जीत की जिद अभी भी कायम है. अपने कई फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर और सैनिकों को गंवाने के बाद भी पुतिन अपने मिशन यूक्रेन विक्ट्री को रोकने के मूड में नहीं हैं. अब तक आपने युद्ध के विनाश की जो तस्वीरें देखी हैं, आने वाला वक्त उससे भी ज्यादा बड़ी तबाही लेकर आने वाला है. रूस ही नहीं यूक्रेन भी एक महायुद्ध की तैयारी में जुट गया है. आर्थिक तौर पर बर्बाद हो चुका यूक्रेन और बहुत बड़ा नुकसान उठा चुका रूस, दोनों अपना एक कदम भी पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. पुतिन क्या चाहते हैं इसका अंदाजा आपको उनके लेटेस्ट ऑर्डर से हो जाएगा.

पुतिन का लेटेस्ट ऑर्डर
रूस में सेना की संख्या को फौरन बढ़ाया जाए
137,000 से बढ़ाकर 11 लाख 50 हजार सैनिक किए जाएं
क्रीमिया में रूसी फौज बड़े हमले की तैयारी करे
यूक्रेन छोड़कर आने वालों को आर्थिक पैकेज दिया जाए
यूक्रेनियों को अपने पक्ष में करने के लिए रूस ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
रूस के प्रेसिडेंट पुतिन एक तरफ यूक्रेन की सरकार और सेना को घुटनों पर लाने के लिए हथियार और सैनिकों पर भारी खर्च कर रहे हैं तो वहीं यूक्रेन के लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए उन्हें आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. यूक्रेन में इन दिनों कमाई का हर जरिया करीब करीब बंद है, यही वजह है कि पुतिन ने ऐसा ऑर्डर साइन किया जिसके तहत यूक्रेन छोड़कर रूस में आने वाले लोगों को स्पेशल फंड दिया जाएगा. यूक्रेन से रूस आने वाले लोगों को हर महीने 10000 रूबल मिलेगा. 18 फरवरी के बाद यूक्रेन छोड़कर रूस आने वालों की रूस मदद करेगा. डोनेत्स्क और लुहांस्क के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा