स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूस ने किया रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला 15 लोगों की मौत 50 लोग घायल

in #rus2 years ago

n416502884b25d9c4a16059e3deb6600f3ed8ded4aab05ab87fb97dd4f9bae14bfe1e8bb02.jpg

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक ट्रेन स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी।वह कई दिन इस बात को लेकर आगाह कर रहे थे कि रूस इस सप्ताह ''किसी बर्बर कार्रवाई'' का प्रयास कर सकता है।

यूक्रेनी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यह घातक हमला निप्रोपेट्रोवस्क क्षेत्र के चैपलने शहर में हुआ। शहर की आबादी लगभग 3,500 है।जेलेंस्की ने कहा, रूसी हमले ने राष्ट्रीय भावना को फिर से मजबूत किया है। उसी के बल पर हम रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं और कई स्थानों पर उसे पीछे हटने को मजबूर किया है। जेलेंस्की ने कहा, हम इस हमले से बचने के लिए भागे नहीं, कुछ छोड़ा नहीं और हम इसे भूलेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा, हम क्रीमिया सहित सभी खोए इलाकों पर फिर से कब्जा करेंगे। क्रीमिया पर कब्जे की बात जेलेंस्की ने पहली बार कही है। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा किया था।

Sort:  

Plg like my post