कभी 9 रुपये से भी कम दाम में मिल रहा था ये शेयर, अब पहुंचा 900 के पार, लगाया ऑल टाइम हाई

in #rupees2 years ago

शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है. इस उतार-चढ़ाव में निवेशकों को मुनाफा भी मिलता है तो कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. हालांकि लॉन्ग टर्म निवेशक अगर बेहतर स्टॉक में पैसा लगाते हैं तो मुनाफे के चांस बढ़ जाते हैं. शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर देखने को मिले हैं, जिन्होंने निवेशकों को बंपर मुनाफा कमाकर दिया है.

कई गुना दिया रिटर्न

इन्हीं में से ऑटो सेक्टर से जुड़ा भी एक शेयर शामिल है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. हालांकि एक वक्त था
जब इस शेयर की कीमत काफी कम थी. यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर (TVS Motor Company Limited) की. एक वक्त में ये शेयर 9-10 रुपये से भी कम के भाव में मिल रहा था.

इतना था भाव

TVS Motor के शेयर का 27 जुलाई 2001 को एनएसई पर क्लोजिंग भाव 4.01 रुपये था. इसके बाद से ही इस शेयर ने धीरे-धीरे तेजी ही दिखाई थी. वहीं साल 2014 में TVS के शेयर ने पहली बार 100 रुपये का भाव पार किया. इसके बाद इस शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वापस 100 रुपये के नीचे भी नहीं आया.