बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं कर सकेंगे ई-रिक्शा का संचालन

in #rto2 years ago (edited)

Screenshot_20221008-012717_Chrome.jpg

झांसी। महानगर में अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा। इसके साथ ही छह से सात साल पुराने ऐसे ई-रिक्शा जिनका न तो आरटीओ कार्यालय में टैक्स जमा किया है और न ही फिटनेस है, उन्हें अभियान चलाकर बंद किया जाएगा। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार अब महानगर में संचालित तकरीबन पांच हजार ई-रिक्शा चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के इसे नहीं चला पाएंगे। साथ ही सभी डीलर्स को भी निर्देश दिए हैं कि जिस एरिया का ट्रेड उनके पास है, उसी क्षेत्र में अपनी दुकान खोलें। एक ही ट्रेड पर कई दुकानें न चलाएं।