राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन से दिया समरसता का संदेश

in #rss2 years ago

IMG_20221010_085733.jpgसंतकबीरनगर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने रविवार को पौली स्थित शिव मन्दिर परिसर से पथ संचलन करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दौरान लोगों ने पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। पौली स्थित बाबा कंकड़ेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में रविवार को दोपहर बाद स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। पथ संचलन से पहले ध्वज गीत व ध्वज प्रणाम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पथ संचलन पौली से शुरू होकर दुल्हापार बाजार स्थित एक विद्यालय तक पहुंचा। इस दौरान स्वयं सेवकों ने राष्ट्रहित एवं संगठन की शक्तियां और महत्व को समझाया। देश भक्ति के गीतों के साथ बैंड बाजों के साथ निकाला गया पथ संचलन मुख्य मार्ग से होकर भ्रमण करते हुए वापस उक्त स्थान पर समापन हुआ। इस पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक निर्धारित गणवेश पहने हुए थे। कुछ बालक भी इसमें शामिल देखे गए। भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन, विधायक गणेश चौहान, प्रवीण तिवारी, राम मिलन यादव, अशोक कुमार उर्फ साधु यादव, लाल साहब सिंह, कमला पाल, अनुभव शुक्ल, भुवनेश मणि त्रिपाठी, धीरेन्द्र, जिला कार्यवाह, खण्ड कार्यवाह, नगर कार्यवाह स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।