बीजेपी कैसे बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, जेपी नड्डा ने बताई वजह

in #rr2 years ago

पहली बार आयोजित मदनलाल खुराना स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "जो बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उसे खुराना जैसे दिग्गज नेताओं ने स्थापित किया है, जिन्होंने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और लोगों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताई।" उन्होंने कहा कि खुराना के जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नड्डा ने कहा कि खुराना कभी सत्ता के पीछे नहीं भागे, बल्कि वह विचारधारा के प्रति समर्पित रहे और लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा, ये किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली है। ये किसी के कहने से कमजोर नहीं होने वाली है, क्योंकि ऐसे दिग्गजों ने इसकी नींव रखी है, जो विचार पर अडिग रहे हैं, चलते रहे हैं।"

'खुराना ने कभी भी यह नहीं सोचा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बनेंगे'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि खुराना ने कभी भी यह नहीं सोचा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बनेंगे, क्योंकि उस समय तो पार्टी अपनी जमानत बचने पर खुश हो जाया करती थी। उन्होंने कहा कि खुराना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी जुड़े थे और वह तीन बार सांसद रहे। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और केंद्र सरकार में संसदीय कार्य मंत्री भी रहे। बाद में वे राजस्थान के राज्यपाल भी बने।
नड्डा ने कहा कि खुराना उन लोगों में से थे जिन्होंने आपातकाल के दौरान देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया और 19 महीनों तक जेल में भी बंद रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चाहे गरीबों को राशन कार्ड देना हो, जल निगम को स्थापित करना हो या यमुना पार को मुख्यधारा में लाना हो, खुराना ने दिल्ली के विकास के लिए कई कार्य किए।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने तब मेट्रो की बात की, जब मेट्रो के बारे में लोगों की समझ भी विकसित नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "खुराना लोगों के नेता थे। दिल्ली उनके दिल में बसी हुई थी। सच्चे अर्थों में कहें तो वे दिल्ली को जीते थे। उनके अथक प्रयासों से दिल्ली में 10 कॉलेज खुले और रिकॉर्ड समय में निर्माण के बाद इनका संचालन भी शुरू हुआ। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी भी बनाई।"jp-nadda-1-1665855162.jpg