अमूल और मदर डेयरी का दूध फिर 2 रु. महंगा

in #rr2 years ago

मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें कल से लागू होंगी
स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'हमने सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध के वैरिएंट्स की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इन दोनों वैरिएंट्स पर नई कीमतें 16 अक्टूबर (रविवार) से लागू होंगी।'

अमूल फुल क्रीम मिल्क 61 की जगह 63 रु में मिलेगा
अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध (अमूल गोल्ड) के पैकेट के लिए 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 से बढ़कर 31 रुपए हो गई है। इसके अलावा भैंस के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल के दूध की नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं।
अमूल और मदर डेयरी का दूध फिर 2 रु. महंगा:अब 1 लीटर दूध के लिए चुकाने होंगे 63 रुपए, इस साल तीसरी बार बढ़े दाम

नई दिल्ली5 घंटे पहले
अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी शनिवार को दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में फुल क्रीम दूध और कॉउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। मदर डेयरी के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की जानकारी दी।

मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें कल से लागू होंगी
स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'हमने सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध के वैरिएंट्स की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इन दोनों वैरिएंट्स पर नई कीमतें 16 अक्टूबर (रविवार) से लागू होंगी।'

अमूल फुल क्रीम मिल्क 61 की जगह 63 रु में मिलेगा
अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध (अमूल गोल्ड) के पैकेट के लिए 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 से बढ़कर 31 रुपए हो गई है। इसके अलावा भैंस के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल के दूध की नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं।

63 रुपए में मिलेगा मदर डेयरी फुल क्रीम मिल्क
वहीं मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अभी 61 रुपए प्रति लीटर थी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपए थी। अब लोगों को प्रति लीटर पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त और मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

गुजरात में नहीं बढ़ाए दाम
गुजरात में अमूल दूध की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। वहां पुराने रेट पर ही दूध मिलता रहेगा। इसकी वजह गुजरात विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। यह इस साल के आखिर तक हो सकते हैं।

पशु चारा महंगा होने की वजह से रेट बढ़े
अभी कंपनी ने रेट बढ़ाने की वजह नहीं बताई है। हालांकि इससे पहले अगस्त में जब अमूल ने कीमतें बढ़ाईं थीं, तब इसका कारण ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी को बताया था। कंपनी का कहना था कि पिछले साल की तुलना में पशु के चारे की कीमत लगभग 20% बढ़ी है। इनपुट कॉस्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8-9% की बढ़ोतरी की है।मदर डेयरी और अमूल लीडिंग ब्रांड
मदर डेयरी दिल्ली-NCR मार्केट में लीडिंग मिल्क सप्लायर में से एक है और प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है। वहीं अमूल भी देश का लीडिंग ब्रांड है जिसके मालिक लाखों किसान हैं। गुजरात के दो गांवों से 75 साल पहले 247 लीटर दूध से शुरू हुआ यह सफर आज 260 लाख लीटर पर पहुंच गया है।Polish_20221015_235455141.pngPolish_20221015_235604728.png