रोटरी मंडला ने दिव्यांग बच्चो को वितरित की गणवेश, स्टेशनरी, शूज

in #rotary2 years ago

rotary (2).jpg

  • जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन खैरी मंडला में हुआ आयोजन

मंडला। जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन खैरी मंडला में आज रोटरी क्लब मंडला मेंकल के द्वारा बच्चों को कॉपी, पुस्तक, स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस, शूज, बुक्स, पेंसिल, स्टेशनरी आदि वितरित की गई। विवेक कृष्ण तनखा के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब मंडला द्वारा जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन खेरी मंडला को संचालित किया जाता है। जिसमे प्रत्येक वर्ष रोटरी परिवार द्वारा यह सब सामग्री वितरित की जाती है।

सीनियर रोटेरियन अशोक कुकरेजा के द्वारा स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चों को यह सब सामग्री वितरित की गई। स्कूल में लगभग 40 बच्चे अध्ययनरत है जिनके पढऩे लिखने से लेकर लाने ले जाने तक की सारी व्यवस्था रोटरी क्लब मंडला द्वारा की जाती है कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। इसके बाद सभी दिव्यांग बच्चो ने अपने मनमोहक अंदाज़ में अपना परिचय दिया।

rotary (1).jpg

कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिवार की ओर से दीप्ति मिश्रा, सीमा तिवारी, श्वेता शुक्ला, नगीना बेगम ने सभी बच्चों के उनके साइज़ के हिसाब से स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब मंडल के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, सचिव गीता कल्पिवार, संजय तिवारी, अशोक कुकरेजा, डॉ. विजेंद्र चौरसिया, अजय खोत, कपिल वर्मा उपस्थित रहे।

Sort:  

Dan Karne Wale kai photo Nahin khinchvate kahin prachar Nahin karte