रूप नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार

in #roop2 years ago

रूप नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचरIMG_20220805_191552.jpg को किया गिरफ्तार जिसके पास से पुलिस ने एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की हुई एक मोटरसाइकिल की बरामद आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी लूट स्नेचिंग के 4 मामलों में शामिल है साथ ही साथ जुलाई में जेल से रिया हुआ था पुलिस ने आज मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया शिकायतकर्ता बलराज जोकि स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है उसने अपनी शिकायत में बताया कि 4 अगस्त को वह रात के समय शक्तिनगर खाना डिलीवर करने गया था और जब वह अपनी बाइसिकल से अपने घर जा रहा था तब रात करीब 10:45 बजे जब वह नागिया पार्क के पास गोल चक्कर रूपनगर पहुंचा तब उसके मोबाइल पर फोन आया और वह बात करने लगा इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आय और उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए तब शिकायतकर्ता ने मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की और शोर मचाया तभी पास में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलिंग स्टाफ ने शिकायतकर्ता का शोर सोना और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया कुछ दूरी पीछा करने के बाद पुलिस ने उन दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया तलाशी लेने पर आरोपी के पास से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया आरोपी की पहचान आशीष उर्फ चंगू के रूप में हुई है आरोपी आशीष उर्फ चंगू आदतन अपराधी है और पहले भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल है फिलहाल पुलिस ने आरोपी आशीष और चंगू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी तुषार की तलाश जारी है

Sort:  

Sosad