रोजगार मेला ने धुला 154 पर लगा बेरोजगारी का कलंक

in #rojgar2 years ago (edited)

रोजगार मेला का किया गया आयोजन। इसमें 453 युवाओं ने पंजीकरण कराया और साक्षात्कार के बाद 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
kannauj_1638431209.jpeg

कन्नौज : जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला लगा। इसमें 453 युवाओं ने पंजीकरण कराया और साक्षात्कार के बाद 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में एक कंपनी ने शिरकत नहीं की।गुरुवार को रोजगार मेला में आदित्य कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक आदित्य मिश्र ने बेरोजगार को कॅरियर काउंसिलिंग के साथ रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कंप्यूटर क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर जानकारियां दीं। चार्टेड एकाउंटेंट ने निजी क्षेत्रों में एकाउंटेंट के बढ़ते अवसरों पर बात रखी।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि कुल छह कंपनियों को आना था, जिसमें एक नहीं आ सकी। वह ऑनलाइन साक्षात्कार लेगी। उन्होंने बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 24, श्रीराम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस ने 65, एक्जर्टस बिजनेस प्रा. लि. ने 27, सिनर्जी कंसल्टेंटस ने 21 और टीम लीग सर्विसेज की ओर से 17 कुल 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। तिर्वा से आए अनु कृष्ण वंशी ने बताया कि सुबह 10 बजे का समय दिया गया था, जिस कंपनी के इंतजार में एक घंटे से बैठे हैं, वह नहीं आई है।(संवाद)