सरैया में ईद ए मिलाद उन नबी बड़े धूमधाम से संपन्न

in #rohtas2 years ago

सरैया में ईद ए मिलाद उन नबी बड़े धूमधाम से संपन्न
IMG-20221009-WA0033.jpg
12 दिनों तक चलता रहा मिलाद और तकरीर का कार्यक्रम

तिलौथू
मदरसा दारुल इस्लाम सरैया में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता प्रथम बार प्रारंभ हुआ और इसी के साथ हमेशा आने वाले दिनों में प्रतियोगिता जारी रहेगा जिससे बच्चे लोगों में इस्लामी जज्बा कायम रहे। ईद ए मिलाद उन नबी का सरैया मदरसा दारुल इस्लाम में प्रोग्राम लगातार 54 वी बार बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान नई कमेटी बनने के बाद लोगों में काफी जोशो खरोश देखा गया। जिसमें सेक्रेटरी जियाउर रहमान ,सदर (अध्यक्ष) असलम अख्तर,नाइब सदर वसीम अंसारी, नाइब सेक्रेटरी तश्लिम अंसारी, जसमुदिन अंसारी खजांची, व्यवस्थापक मुद्दीन अंसारी, तारिक अनवर, आलमगीर कुरेशी, जावेद आलम, की भूमिका सराहनीय रही। इस पूरे कार्यक्रम की सदारत हाजी कलाम इदरीसी के द्वारा की गई जलसा में अमझोर थाना प्रभारी और सरैया के मुखिया संजय चौधरी दल बल के साथ मौजूद रहे। उप मुखिया अमित कुमार, प्रमुख नागेंद्र पासवान, सरपंच नारायण शर्मा के साथ ही कई लोग जलसा के समापन तक उपस्थित थे। 12 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे और पूरे जोशो खरोश के साथ पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाया ।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पूरे सरैया गांव में जुलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष असलम अख्तर के साथ ही तमाम लोगों ने किया। इस दौरान अमझोर थाना प्रभारी कुसुम केसरी के साथ ही जनप्रतिनिधि भी पूरी भागीदारी निभाते नजर आए ।कार्यक्रम के दौरान इस्लामिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम जावेद आलम, द्वितीय शाहनवाज कुरैशी और तीसरे स्थान पर मेराज कुरेशी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शायर और मौलाना बंगाल, यूपी और बिहार के कई शहरों से मौलाना शामिल हुए । इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सम्मानित सदस्यों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया और अगले साल और भी धूमधाम से कार्यक्रम बनाने के लिए योजना पर चर्चा की गई।