तिलौथू प्रखंड के 4 विद्यालयों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित किया।

in #rohtas2 years ago

के ऑक्सीजन मैन के नाम से विख्यात पटना निवासी गौरव राय ने तिलौथू प्रखंड के 4 विद्यालयों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित किया। यह मशीनें गौरव राय के निजी कोष से लगाई गई है। राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू, सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू व मध्य विद्यालय पतलुका में यह मशीन लगाई गई। इन मशीनों का तिलौथू मुखिया पुनिता द्विवेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर गौरव राय ने बताया कि आज सेनेटरी नैपकिन के कमी के कारण महिलाएं कई तरह के संक्रामक रोगों का शिकार हो रही हैं । बावजूद इसके हमारे समाज में उनकी इस मूलभूत जरूरत के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमने इस अति महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखा और अपनी क्षमता के अनुसार राज्य के हर प्रखंड में कम से कम एक विद्यालय में इस तरह की मशीन का स्थापना करने का लक्ष्य रखा है। तिलौथू पहला ऐसा प्रखण्ड है जहाँ 4 मशीनें लगायी गयी। ये मशीन मेरे द्वारा निजी पैसे से प्रतीकात्मक तौर पर हर प्रखण्ड में एक लगाया जा रहा है ताकि समाज और सरकार का इस तरफ ध्यान जाए और हर विद्यालय में ऐसी व्यवस्था सरकार की तरफ से कराई जाए। इस मशीन में 5 के सिक्के डालने पर एक नैपकिन मशीन आती है। यह मशीन बहनों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। इसके अभाव में गंदगी के कारण कैंसर हो जाता है, जिससे पूरा परिवार परेशान हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना में जब मेरा ऑक्सीजन स्तर 58 तक आ गया और जब मेरे बचने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थी तब शायद ईश्वर ने मुझे समाज की सेवा करने के लिए ही एक नया जीवन दिया और इस बोनस जीवन का इस्तेमाल समाज की सेवा के लिए बस करना है। अब तक मैं 94 बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं। कोरोना काल में 1758 मरीजों के लिए मैंने निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है। और जब तक इस शरीर में सांस रहेगी समाज के लिए कुछ न कुछ करता रहूंगा। गौरव राय‌ के द्वारा अब तक 91 मशीन लगाया गया है। इस अवसर पर आरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मैकू राम, पतलुका के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य धनन्जय शर्मा, सुसुम यादव, सत्येन्द्र दुबे , प्रेम कुमार व विद्यालय की कई बहनें उपस्थित थीं

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।