सहारा इंडिया से बेसहारा हुए निवेशकों के लिए सांसद छेदी पासवान ने संसद में उठाया मुद्दा

in #rohtas2 years ago

सांसद छेदी पासवान द्वारा शून्यकाल के दौरान सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा जमा कर्ताओं के जमा राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर आठ अगस्त को मुद्दा उठाया गया था।जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने केंद्रीय पंजीयक से जानकारी प्राप्त कर निवेशकों को तत्काल भुगतान के आदेश दिए है।जिससे निवेशकों में खुशी है। सांसद के प्रश्न के तत्काल बाद केंद्रीय पंजीयक ने नोटिस जारी कर सहारा समूह की सभी चार सहकारी समितियां( सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड) की व्यक्तिगत सुनवाई किया। सुनवाई के दौरान समितियों को शिकायत निवारण प्रणाली को सुव्यवस्थित करने और निवेशकों को जमा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय पंजीयक ने इन समितियों को नई जमारासिया लेने या मौजूदा जमा राशियों का नवीकरण करने से रोक लगा दी है। अपने सभी निवेशकों जमा कर्ताओं को बिना विलंब के भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। समितियां वास्तव में उन सभी सदस्यों जमा कर्ताओं को भुगतान करने की स्थिति में है। जिन की धनराशि भुगतान योग्य हो गई है । मंत्री ने पत्र के माध्यम से सांसद को अवगत कराया है कि जमा कर्ताओं को उनके पैसे का भुगतान करवाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि जमाकर्ता को किसी प्रकार की समस्या नही हो।जिससे जमाकर्ता में खुशी है।जिसे लेकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नौहट्टा श्री राम सिंह,प्रणव प्रभाकर पाण्डेय,रोहित चंद्र वंशी समेत कई कार्यकर्ताओं ने सांसद का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।IMG-20221006-WA0017.jpg