रोहतक एमडीयू में पढ़ेंगे kg व pg क्लास के बच्चे

in #rohtak2 years ago

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एक ही छत के नीचे KG से PG तक की पढ़ाई
प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी जिसमे एक ही परिसर में हो रही है पढाई
नई शिक्षा नीति के तहत अब प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों मे भी होगी केजी से पीजी तक कि पढाई
IMG-20220528-WA0007.jpgनई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में केजी से पीजी तक की शिक्षा शुरू की जाएं ताकि बच्चों को एक ही स्थान पर गुणवतायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके विश्वविद्यालयों में पढने वाले गरीब बच्चों की फीस का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा वही प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी जिसने एक ही कैम्पस मे के जी से पीजी तक कि पढाई पहले से ही हो रही है और अब यूनिवर्सिटी एक सेंटर और बनाएगी जिसके स्टूडेंट्स को और अधिक फायदा होगा इस सेंटर में यु जी के सभी कोर्स होंगे जल्द ही इसकी सुरवात होगी गौरतलब है कि राज्‍य के विश्वविद्यालयों में नर्सरी से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) तक की शिक्षा एक ही परिसर में मिलेगी पहले चरण में चार विश्वविद्यालय इस दिशा में काम कर रहे हैंरोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में पहले से ही एक परिसर के अंदर ये सब कोर्स करवाए जा रहे है वही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इसी साल से केजी से दाखिले दिए जाएंगे
हरियाणा में शिक्षा खासकर विश्‍वविद्यालयों में पढ़ाई का स्‍वरूप बदल रहा है हरियाणा सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला किया है अब राज्‍य के विश्वविद्यालयों में केजी (नर्सरी) से पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) तक की शिक्षा एक ही परिसर में मिलेगी। पहले चरण में चार विश्वविद्यालय इस दिशा में काम कर रहे हैं रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी मे पहले से ही इस शिक्षा नीति के तहत एक ही परिसर में केजी से पीजी तक कि पढाई करवाई जारही है वही अब
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इसी साल से केजी से दाखिले दिए जाएंगे।